अलवर के नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने शुक्रवार को अरावली विहार थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई और सुव्यवस्थित कार्य प्रणाली की सराहना की, साथ ही पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी और जनहितकारी बनाने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के समय थाना प्रभारी रामेश्वर दयाल वारंटी की धरपकड़ के लिए फील्ड में थे, लेकिन सूचना मिलते ही वे तुरंत थाने पहुंचे। एसपी चौधरी ने थाने में मौजूद सहायक पुलिस निरीक्षक, उप निरीक्षक और हेड कांस्टेबलों से संवाद कर उनकी कार्यशैली की जानकारी ली और लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
एसपी ने कहा कि पुलिस व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ और संवेदनशील बनाया जाना चाहिए ताकि आमजन को त्वरित न्याय मिल सके। उन्होंने पुलिसकर्मियों को कानून की गहन जानकारी रखने और मामलों के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाने की सलाह दी।
ये भी पढ़ें:
झालावाड़ हादसे पर प्रशासन ने दी खुद को क्लीन चिट, जिम्मेदारी ग्राम पंचायत पर डाली
इसके अलावा, उन्होंने साइबर क्राइम और अवैध हथियारों पर नियंत्रण को लेकर विशेष प्रयासों की आवश्यकता जताई। एसपी ने साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए तकनीकी प्रशिक्षण और सतर्कता बढ़ाने पर बल दिया, ताकि आम नागरिक ऑनलाइन ठगी का शिकार न हों। वारंटियों की गिरफ्तारी अभियान की समीक्षा करते हुए एसपी ने फरार आरोपियों की जल्द से जल्द धरपकड़ के निर्देश भी दिए और अपराध नियंत्रण में सतत सक्रियता बनाए रखने को कहा। इस औचक निरीक्षण के जरिए एसपी ने जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने की मंशा स्पष्ट की।