धार जिले में हटवाड़ा स्थित इमामबाड़ा को लेकर चल रहे विवाद में बड़ा अपडेट सामने आया है। एसडीएम न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इमामबाड़े पर गेट लगाकर ताला जड़ दिया। इस दौरान पूरी कार्रवाई के लिए धार शहर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया।
दरअसल धार के हटवाड़ा स्थित पीडब्ल्यूडी विभाग के इमामबाड़े को लेकर मामला लंबे समय से न्यायालय में विचाराधीन था। यह इमारत पीडब्ल्यूडी विभाग की है, जिसे किराए पर मुस्लिम समाज को दिया गया था। एसडीएम न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर इमामबाड़े पर लोहे का गेट लगाया। इसके बाद गेट पर ताला जड़कर बेरीकेटिंग की गई और नोटिस चस्पा कर दिया गया कि यह संपत्ति पीडब्ल्यूडी विभाग की है। इस पूरी कार्रवाई में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक (डीआईजी) मनोज कुमार सिंह, अपर कलेक्टर संजीव केशव पांडे, SDM राहुल गुप्ता, एडिशनल एसपी विजय डाबर, सीएसपी सुजावल जग्गा, एसडीओपी धामनोद मोनिका सिंह, सरदारपुर SDOP विश्वदीप सिंह परिहार सहित जिले के सभी थाना प्रभारी मौके पर मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:
जालसाजों का नया तरीका, सोशल मीडिया पर सस्ते सामान का झांसा देकर ठगी, कलेक्टर को भी नहीं छोड़ा
वहीं राजस्व विभाग, नगर पालिका और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी–कर्मचारी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्रवाई के दौरान 300 से अधिक पुलिसकर्मी मौके पर तैनात रहे और इमामबाड़े के आसपास का इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। प्रशासन ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को सख्त चेतावनी दी है और एडवाइजरी जारी की है कि भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर नज़र रखी जा रही है और उन पर कड़ी कार्रवाई होगी।
गौरतलब है कि सांस्कृतिक धरोहर रक्षा समिति लंबे समय से इमामबाड़ा खाली कराने की मांग कर रही थी। तीन साल पहले भी इसको लेकर बड़ा आंदोलन हुआ था और हिंदू पंचायत बुलाई गई थी।हालांकि उस समय मुस्लिम समाज को कमिश्नर न्यायालय से स्टे मिल गया था। अब एसडीएम न्यायालय के आदेश के बाद प्रशासन ने कार्रवाई कर इमामबाड़े पर ताला जड़ दिया है। शहर में एहतियात के तौर पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।