{"_id":"6868f5098d8d2f7b300dd142","slug":"torrential-rains-in-dindori-on-the-second-day-also-made-life-miserable-rivers-in-spate-dindori-news-c-1-1-noi1225-3133708-2025-07-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Dindori News: डिंडोरी में दूसरे दिन भी मूसलाधार बारिश से जनजीवन बेहाल, नर्मदा समेत कई नदियां उफान पर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dindori News: डिंडोरी में दूसरे दिन भी मूसलाधार बारिश से जनजीवन बेहाल, नर्मदा समेत कई नदियां उफान पर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, डिंडौरी Published by: डिंडोरी ब्यूरो Updated Sat, 05 Jul 2025 06:15 PM IST
डिंडोरी जिले में लगातार दूसरे दिन हो रही भारी बारिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार मूसलाधार बारिश के कारण जिले की प्रमुख नदियां और नाले उफान पर हैं। नर्मदा, खरमेर, करंजिया और अन्य सहायक नदियों का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है, जिससे बाढ़ जैसे हालात बनते जा रहे हैं।
जिला मुख्यालय समेत कई विकासखंडों में जलभराव की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बारिश के चलते खेत, गलियां और सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं। डिंडोरी-अमरपुर, मेहंदवानी-कटंगी, शाहपुर-गाड़ासरई और बजाग-कटंगी मार्गों पर स्थित पुल-पुलियों के ऊपर से पानी बह रहा है, जिससे इन मार्गों पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। इससे ग्रामीणों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है और जरूरी कार्यों के लिए आवाजाही करना बेहद मुश्किल हो गया है।
खरमेर नदी के किनारे बसे कई गांवों में बाढ़ का पानी घरों में घुस चुका है। कच्चे मकानों में रह रहे लोगों के लिए यह स्थिति और अधिक खतरनाक हो गई है। जिला प्रशासन ने कुछ इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करना शुरू कर दिया है। कई गांवों में फसलें जलमग्न हो गई हैं, जिससे किसानों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है।
जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें लगातार अलर्ट मोड पर हैं। जिला कलेक्टर ने सभी तहसीलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। SDRF और राजस्व अमला संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तैनात कर दिया गया है। लोगों से अपील की जा रही है कि वे अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन से संपर्क करें।
डिंडोरी जिला अस्पताल और अन्य सरकारी कार्यालयों में भी बारिश का पानी भर गया है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं और प्रशासनिक कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है। बारिश से बिजली आपूर्ति भी कई जगहों पर प्रभावित हुई है, वहीं दूर-दराज के गांवों में मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट सेवाएं भी बाधित हो गई हैं।
प्रशासन ने राहत शिविरों की तैयारी शुरू कर दी है और जरूरतमंदों को राशन, पेयजल और दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भी भारी बारिश की संभावना जताई है, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है। जिलेवासियों से अपील है कि वे सतर्क रहें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।