Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
evere cold returns again in Madhya Pradesh frozen dew on standing crop in fields
{"_id":"63c4e9137fcbed02672a0fe3","slug":"evere-cold-returns-again-in-madhya-pradesh-frozen-dew-on-standing-crop-in-fields-2023-01-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"MP Weather: मध्यप्रदेश में फिर लौटी कड़ाके की ठंड, खेतों में खड़ी फसल पर जमी ओस, पाइपलाइन में पानी बना बर्फ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Weather: मध्यप्रदेश में फिर लौटी कड़ाके की ठंड, खेतों में खड़ी फसल पर जमी ओस, पाइपलाइन में पानी बना बर्फ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रतलाम Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Mon, 16 Jan 2023 11:35 AM IST
मध्यप्रदेश में एक बार फिर से कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो गया है। जहां दो दिन पहले तक लोगों को ठंड से राहत मिलती दिखाई दे रही थी, तो वहीं मकर संक्रांति पर एक बार फिर सर्दी ने अपना असर दिखाया है। रात का तापमान गिरकर पांच डिग्री पर पहुंच गया, जिसके चलते रविवार की रात मौसम की सबसे सर्द रातों में दर्ज हो गई। तापमान में लगातार गिरावट के चलते फसलों पर बर्फ जमने लगी है, जिसके चलते नुकसान होने की आशंका बढ़ गई है। ठंड के चलते पाइप लाइन के अंदर पानी बर्फ बनकर जम रहा है।
मौसम विभाग की माने तो आने वाले कुछ दिनों में सर्दी और बढ़ेगी, जिसके चलते न्यूनतम तापमान में भी गिरावट की आशंका है। लगातार सर्दी बढ़ने से किसानों की परेशानी भी अब बढ़ती नजर आ रही है। बीते कुछ दिनों से मौसम में बदलाव के चलते दिन और रात के तापमान में वृद्धि हुई थी, लेकिन दो दिनों से अब फिर से दिन और रात के तापमान में गिरावट आ रही है।
बीते दो दिनों के दौरान ही रात के तापमान में लगभग पांच डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार रात का तापमान 10 डिग्री था, जो कि गिर कर शनिवार को सात डिग्री पर पहुंचा और रविवार को तापमान में दो डिग्री की और गिरावट आई और तापमान पांच डिग्री पर पहुंच गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।