{"_id":"644a382b05440c95db0a95d5","slug":"girl-taught-a-lesson-to-the-miscreant-called-to-meet-in-the-park-then-beaten-with-slippers-2023-04-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"Video: ग्वालियर में युवती ने मनचले को सिखाया सबक, कॉल कर पार्क में मिलने बुलाया फिर चप्पलों से पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Video: ग्वालियर में युवती ने मनचले को सिखाया सबक, कॉल कर पार्क में मिलने बुलाया फिर चप्पलों से पीटा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ग्वालियर Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Thu, 27 Apr 2023 02:44 PM IST
मनचलों द्वारा युवतियों को छेड़ने और प्रताड़ित करने की खबरें तो आती ही रहतीं है, लेकिन ग्वालियर में एक युवती ने ऐसे ही एक मनचले को जाल में फंसाकर अपने पास बुलाया और फिर उसकी चप्पलों से जमकर पिटाई की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विश्व विद्यालय थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती और उसकी बहन को एक युवक मोबाइल पर कॉल और मैसेज कर परेशान कर रहा था। युवतियों ने उसे समझाने की कोशिश की। लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। जिसके बाद युवती ने उसे सबक सिखाने की ठानी। युवती ने युवक को मिलने के बहाने आकाशवाणी के सामने स्थित झलकारी बाई पार्क पर बुलाया। उसने लड़के की पहचान पूछी। लड़की वहां पहुंची इसके थोड़ी देर बाद मनचला युवक भी वहां पहुंच गया और लड़की से जाकर मिला। लड़की ने पहले तो उसे बैठाया और फिर चप्पल उतारकर उसकी पिटाई शुरू कर दी।
झगड़ा होते देख पार्क में मौजूद अन्य लोग भी वहां पहुंच गए। उन्हें कारण पता चला तो उन्होंने भी युवक पर अपने हाथ साफ किये। इस बीच सूचना पाकर विश्वविद्यालय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। युवती ने पुलिस को अपनी आपबीती बताई तो पुलिस ने मनचले युवक को तत्काल हिरासत में लिया और थाने ले गई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।