{"_id":"689335c22fea8b86460e62bb","slug":"farmers-troubled-by-the-shortage-of-fertilizers-are-standing-in-queues-since-night-harda-news-c-1-1-noi1224-3254073-2025-08-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"Harda News: खाद की आस में किसान रातभर मच्छरों के बीच लगे रहे कतार में, कहा 14 दिन बीते पर एक बोरी तक नहीं मिली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Harda News: खाद की आस में किसान रातभर मच्छरों के बीच लगे रहे कतार में, कहा 14 दिन बीते पर एक बोरी तक नहीं मिली
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरदा Published by: हरदा ब्यूरो Updated Wed, 06 Aug 2025 10:07 PM IST
Link Copied
मध्यप्रदेश के हरदा जिले में यूरिया की किल्लत से किसान बेहाल हैं। इस साल किसानों ने सोयाबीन की जगह मक्का की खेती का रकबा तीन गुना तक बढ़ा लिया है, लेकिन अब समय पर यूरिया न मिलने से उनकी फसलों में नुकसानी होने का खतरा बढ़ गया है। इधर मंगलवार को जिला प्रशासन ने किसानों को एमपी एग्रो, डीएमओ गोदाम और सोसायटी के जरिये खाद वितरण किए जाने की जानकारी दी थी। इसके बाद सैकड़ों किसान मंगलवार की शाम से ही गोदामों पर लाइन लगाने पहुंच गए। यहां पहुंचे किसान बैरिकेड के बीच मच्छरों से जूझते हुए रात भर जागकर सुबह के समय खाद वितरण की अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखाई दिए।
यहां खाद मिलने का इंतजार कर रहे किसानों का कहना था कि, इस समय उन्हें किसी भी तरह से अपनी फसल बचाने के लिए यूरिया खाद की तत्काल जरूरत है। इसलिए वे मजबूरी में पूरी रात यहां लाइन में लगकर अगले दिन अपनी बारी आने का इंतजार करने को मजबूर हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब तक फसल बोने के करीब एक महीने बाद तक भी उन्हें एक बोरी यूरिया भी नहीं मिल पाया है, जिससे उनकी मक्का की फसल पीली पड़ने लगी है। वहीं यहां पहुंचे ग्राम नाहल कलां के किसान पुरषोत्तम शरन और ग्राम खरदना के किसान चंद्रशेखर चौहान का यह भी कहना था कि वे इसके पहले भी बल्कि करीब 14 दिनों से यहां आकर कई बार लाइन में भी लगे, लेकिन उनकी बारी आने तक यहां हर बार खाद खत्म हो जाती है, जिससे लगता है खाद का बंदरबाट हो रहा है और जरूरतमंद किसानों को नहीं दिया जा रहा, जिसके चलते हमें हर बार खाली हाथ वापस लौटना पड़ता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।