मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम संभाग आयुक्त केजी तिवारी ने प्रदेश के हरदा जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जिले में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी लेकर उनके कार्य की प्रगति की समीक्षा भी की। वहीं कमिश्नर तिवारी जिले की खिरकिया तहसील के अंतर्गत आने वाले और खंडवा जिले की सीमा से लगे दूरस्थ ग्राम पाहनपाट तक भी पहुंचे। उन्होंने यहां का दौरा कर ग्रामीणों से विकास कार्यों को लेकर चर्चा की। साथ ही गांव में मौजूद किसानों के खेतों तक जाकर उनके द्वारा खेतों में नहरों के जरिये की जा रही सिंचाई की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।
नर्मदापुरम सम्भाग आयुक्त के खंडवा जिले की सीमा पर स्थित ग्राम पाहनपाट के किसानों से चर्चा के दौरान उन्होंने गांव में बिजली की आपूर्ति और सिंचाई व्यवस्था के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी तो ली ही। साथ ही इस दौरान हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह एवं संयुक्त आयुक्त जीसी दौहर से भी मौके पर ही इससे जुड़ी चर्चा की, जिसके बाद ग्राम पाहनपाट के एक किसान राहुल राजपूत ने कमिश्नर को बताया कि उनका खेत नहर के सबसे अंतिम छोर पर मौजूद है। फिर भी उनके खेत तक सिंचाई के लिए नहर के माध्यम से पर्याप्त पानी आ रहा है।
वहीं, इस दौरान मौजूद ग्राम पाहनपाट के किसानों ने कमिश्नर से गांव तक की सड़क के निर्माण की मांग रखी। हालांकि, इस पर हरदा कलेक्टर सिंह के द्वारा उन्हें बताया गया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पाहनपाट ग्राम तक के लिये सड़क के निर्माण का कार्य स्वीकृत हो गया है, और कुछ ही दिनों में यहां निर्माण कार्य शुरू होगा।
अंतिम छोर के खेत तक नहर से पहुंचाएं पानी
बता दें कि कमिश्नर तिवारी ने इससे पूर्व ग्राम छिदगांव मेल में भी नहर से की जा रही सिंचाई की व्यवस्था का जायजा लिया था। साथ ही वहां मौजूद अधिकारियों और किसानों से इसको लेकर चर्चा भी की थी, जिसके बाद ग्राम मसनगांव के किसानों ने कमिश्नर से मांग की थी कि उनके गांव को शहीद ईलाब सिंह सिंचाई परियोजना में शामिल किया जाए, जिससे आसपास के गांवों के किसानों के खेतों की सिंचाई व्यवस्था में सुधार हो सके। वहीं यहां भी कमिश्नर ने किसानों से बिजली आपूर्ति के साथ ही खेती के लिए खाद की उपलब्धता को लेकर पूछताछ की, जिसके बाद उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ओसरा बंदी लागू कर एलान क्षेत्र के सभी किसानों के खेतों तक सिंचाई के लिये नहर के माध्यम से पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जाए।
वहीं, कमिश्नर तिवारी ने ग्राम बारंगी में भी किसानों से चर्चा की। जहां उन्हें किसानों ने बताया कि उनके द्वारा फिलहाल खेतों में गेहूं और चने की फसल बोई है एवं उन्हें इस समय सिंचाई के लिये पर्याप्त पानी भी मिल रहा है और आगे भी इसी तरह कुछ दिन और पानी मिल जाएगा तो उनकी फसलें बहुत ही अच्छी होंगी।