{"_id":"63d0f7d2b615501c02746497","slug":"family-members-who-lost-their-son-in-road-accident-in-narmadapuram-set-an-example-2023-01-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"MP News: सड़क हादसे में बेटे को खोने वाले परिजनों ने पेश की मिसाल, युवाओं को बांटे हेलमेट, दिया खास संदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: सड़क हादसे में बेटे को खोने वाले परिजनों ने पेश की मिसाल, युवाओं को बांटे हेलमेट, दिया खास संदेश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नर्मदापुरम Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Wed, 25 Jan 2023 03:05 PM IST
एक सड़क हादसे में अपने बेटे को खोने वाले परिजनों ने एक अनोखी मिसाल पेश की और युवाओं को हेलमेट पहनने का संदेश दिया। उनकी इस पहल की पूरे शहर में तारीफ हो रही है। दरअसल नर्मदापुरम निवासी चंद्रशेखर मेहरा 8-9 जनवरी की दरमियानी रात अपने एक दोस्त के साथ भोपाल जा रहा था, इस दौरान वह काफी तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था। अनियंत्रित होकर उसकी बाइक अचानक फिसल गई और वह डिवाइडर से जा टकराया। चंद्रशेखर को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था, जहां दो तीन दिन के इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। चंद्रशेखर के शरीर में किसी और जगह पर किसी तरह की चोट नहीं थी, लेकिन हेलमेट न पहनने की वजह से उसके सिर के अंदरुनी हिस्से में चोट आई और उसकी जान चली गई।
चंद्रशेखर फरवरी में 21 साल का होने वाला था। जवान बेटे को खोने का गम सहने वाले परिजनों ने उसकी याद में उसके दोस्तों और अन्य युवाओं को 21 हेलमेट बांटे है और युवाओं को हेलमेट पहनने का संदेश दिया। हेलमेट के पीछे परिजनों ने एक खास संदेश भी लिखवाया है। इस मौके पर ट्रैफिक डीएसपी संतोष मिश्रा भी मौजूद रहे।
चंद्रशेखर ने यदि हादसे वाले दिन हेलमेट पहना होता तो शायद वो आज अपने माता पिता के साथ होता है, लेकिन अब उसके दुनिया से चले जाने के बाद उसके माता पिता चाहते हैं कि देश का कोई भी बेटा हेलमेट की वजह से अपनी जान न गंवाए और किसी के परिजनों को ये असहनीय दुख न सहना पड़े। चंद्रशेखर के परिजनों की इस पहल की लोग सराहना कर रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।