जबलपुर के मदन-महल थानान्तर्गत पुराने बस स्टैंड स्थित एक होटल में उस समय भगदड़ मच गई, जब एक युवक ने एक के बाद एक तीन फायर किए। गोली की आवाज सुनकर होटल में बैठे ग्राहक और कर्मचारी तथा आसपास के लोग डर गए। घटना में किसी को चोट नहीं आई, लेकिन गोली लगने से होटल के कांच टूट गए।
बस स्टैंड चौकी प्रभारी जगन्नाथ यादव के अनुसार, रविवार की रात एक युवक अपनी पत्नी के साथ अभिनंदन होटल में खाना खाने आया था। इस दौरान उसका किसी बात को लेकर वेटर से विवाद हो गया। वेटर ने युवक को पत्नी के सामने पीछे हटने के लिए कहा, जिसके बाद युवक चला गया। कुछ देर बाद वह अपने साथियों के साथ वापस आया, लेकिन होटल संचालक के आग्रह पर वे वापस लौट गए।
ये भी पढ़ें- Cough Syrup: भोपाल के दवा बाजार में FDA का छापा,प्रतिबंधित कफ सिरप रेस्पिफ्रेस डी और ANF की 80 बॉटल्स की जब्त
मंगलवार की शाम लगभग सवा चार बजे वही युवक होटल में वापस आया और एक के बाद एक तीन फायर किए। पुलिस ने घटना स्थल से एक भरी गोली और तीन खाली खोखे बरामद किए। आरोपी युवक घटना के बाद फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
इस घटना से होटल में बैठे ग्राहक और कर्मचारी तथा आसपास के लोग डर के साए में आ गए। तीन फायर की आवाज सुनकर लोग किसी अप्रिय घटना का अंदाजा लगाने लगे। सौभाग्य रहा कि किसी को चोट नहीं लगी और छोटे विवाद के कारण बड़ी घटना टल गई।