सावन मास के पावन अवसर पर कटनी जिले से आस्था और भक्ति में डूबे मां जालपा 64 योगिनी शिवशक्ति कांवड़िया संघ के लगभग 201 श्रद्धालुओं का विशाल जत्था बाबा बैजनाथ धाम में गंगाजल अर्पित करने के लिए रवाना हुआ है। यह जत्था कटनी से ट्रेन द्वारा सुल्तानगंज पहुंचेगा, जहां से गंगा तट से कांवड़ में गंगाजल भरकर पैदल यात्रा करते हुए बाबा बैजनाथ धाम पहुंचेगा।
कटनी की सड़कों पर जब ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच बोल बम के जयकारे लगाते शिवभक्तों का जत्था निकला तो जगह-जगह श्रद्धालुओं का लोगों ने फूल बरसाकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान शिवभक्तों के हाथों में 51 फीट लंबी आकर्षक कांवड़ देखने को मिली। इस विशाल कांवड़ के आगे गंगाजल कलश रखा गया था, बीच में 21 शिवलिंग और अंत में भगवान शिव का त्रिशूल स्थापित किया गया था।
इस भव्य कांवड़ यात्रा का नेतृत्व कर रहे विकास पांडा ने बताया कि कटनी से पिछले 35 वर्षों से लगातार कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है। श्रद्धालु कटनी से पहले सुल्तानगंज जाकर गंगाजल भरते हैं और फिर पैदल बाबा बैजनाथ धाम पहुंचकर जलाभिषेक करते हैं।
पढ़ें: मां शारदा मंदिर रोपवे से गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाने की मांग, बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन
विकास पांडा के अनुसार इस बार की यात्रा में हर आयु वर्ग के श्रद्धालु शामिल हैं। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सभी मिलाकर 200 से अधिक शिवभक्त हैं। उन्होंने बताया कि सभी श्रद्धालु पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ इस पवित्र और चुनौतीपूर्ण यात्रा पर निकले हैं। इसके लिए करीब एक माह पहले से तैयारियां शुरू कर दी गई थीं। इस वर्ष विशेष रूप से 51 फीट लंबी एक अत्यंत आकर्षक कांवड़ तैयार की गई है, जिसे रंग-बिरंगे वस्त्रों और मनमोहक रोशनी से सजाया गया है। यह न सिर्फ सामूहिक भक्ति का प्रतीक है, बल्कि श्रद्धालुओं की एकता और भगवान भोलेनाथ के प्रति अगाध प्रेम को भी दर्शाती है।
आपको बता दें कि कटनी से निकले कांवड़िए करीब 915 किलोमीटर की दूरी तय कर पांच दिनों में बाबा बैजनाथ धाम पहुंचेंगे और सोमवार को गंगाजल अर्पित कर भोलेनाथ के दर्शन करेंगे। जब भोजन, स्वास्थ्य सुविधाओं और सुरक्षा जैसी व्यवस्थाओं के बारे में श्रद्धालुओं से पूछा गया, तो उन्होंने पूरे विश्वास से कहा, “भोलेनाथ सब व्यवस्था स्वयं संभालते हैं।” यह जवाब उनके गहरे विश्वास और प्रभु पर अटूट भरोसे को दर्शाता है, जो कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी उन्हें आगे बढ़ने की शक्ति देता है।