अल्प प्रवास पर कटनी पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विधायक संदीप जायसवाल के निवास पहुंचकर उनकी मां के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम यादव ने विधायक जायसवाल को सांत्वना देते हुए स्वर्गीय मां सरोज जायसवाल के नेत्रदान को एक नेक कार्य बताया। उन्होंने कहा कि इससे किसी अन्य के जीवन में रोशनी फैल सकेगी। इस दौरान मीडिया ने सीएम यादव से कटनी जिले को क्रिकेट सट्टे का हब बनने को लेकर सवाल किया तो वे समय का हवाला देते हुए हेलीपैड की ओर चले गए।
बता दें कि कटनी जिले का बड़ा कनेक्शन क्रिकेट सट्टे से जोड़ा जाता है। इसकी वजह दुबई में पकड़े गए आरोपियों के तार सागर जिले से जुड़ना है। इसे लेकर सागर जिले में कार्रवाई हुई तो अधिकांश क्रिकेट सटोरिए कटनी जिले के रहवासी निकले। इसके बाद कटनी पुलिस ने भी अलग-अलग समय पर 10 सटोरियों को ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा में लिप्त पाए जाने पर पकड़ा, जिनके कब्जे से कई मोबाइल, रिकॉर्ड्स और नगदी जब्त की गई।
ये भी पढ़ें:
'बंगाल की मैडम कुछ नहीं कर रहीं', हिंसा पर प्रदीप मिश्रा का CM ममता पर हमला, कहा-बुद्धि सही करने के लिए...
ऐसा माना जाता है कि कटनी जिले के कई सटोरिए दुबई से क्रिकेट सट्टा संचालित कर रहे हैं। मध्यप्रदेश के कई जिलों सहित छत्तीसगढ़ में भी क्रिकेट सट्टे में पकड़े गए आरोपियों में कटनी के युवक संलिप्त रहे हैं। हालांकि, कटनी जिले में क्रिकेट सटोरियों पर छुटपुट कार्रवाई को छोड़कर कभी कोई बड़ी कार्रवाई सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ें:
बिस्किट दिखाकर पकड़ा, फिर चारपाई से बांधकर पीटा, प्लास से तोड़े दांत; कुत्ते से हुई हैवानियत की तस्वीरें
हर बॉल पर दांव लगाने वाले क्रिकेट सटोरिए किन्हें "पलटी" करते थे, इसका अब तक पुलिस ने खुलासा नहीं किया है। इससे एक बात तो स्पष्ट है कि कहीं न कहीं इस पूरे ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे के मामले पर पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। शायद यही कारण है कि अब तक मुख्य आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है।अब मामला मुख्यमंत्री मोहन यादव के सामने आने के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।