Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Bhiwani News
›
Women's anger erupted outside the Deputy Commissioner's office over the drinking water crisis in Bhiwani and they protested
{"_id":"6800d3e6ea44e2c79d0b2017","slug":"video-womens-anger-erupted-outside-the-deputy-commissioners-office-over-the-drinking-water-crisis-in-bhiwani-and-they-protested-2025-04-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"भिवानी में पीने के पानी के संकट को लेकर उपायुक्त कार्यालय के बाहर फूटा महिलाओं का गुस्सा, किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भिवानी में पीने के पानी के संकट को लेकर उपायुक्त कार्यालय के बाहर फूटा महिलाओं का गुस्सा, किया प्रदर्शन
गर्मी के मौसम में शहर के अंदर पीने के पानी के गंभीर संकट पैदा हो गया है। इसी को लेकर दो बार दादरी गेट पर महिलाएं हाइवे जाम कर चुकी हैं और तीन बार समाधान शिविर में भी ये मामला गूंज चुका है, बावजूद इसके शहर की अधिकांश कॉलोनियों में रहने वाले लोग प्यास से जूझ रहे हैं।
इसी को लेकर माकपा के बैनर तले महिलाओं ने वीरवार सुबह उपायुक्त कार्यालय के बाहर पहुंचकर रोष प्रदर्शन किया। महिलाओं ने कहा कि अधिकारी शिकायतों के बाद भी समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं वहीं गर्मी के मौसम में लोगों को पीने के पानी के भी लाले पड़ रहे हैं। महिलाओं ने चेतावनी दी कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे सड़क जाम करने पर मजबूर होंगी।
इस मौके पर माकपा नेता कामरेड ओमप्रकाश, बिमला घनघस व रेनू शर्मा ने कहा कि लोगों की पेयजल जरूरतों को पूरा करना प्रशासन का काम है। नहरों में पानी आ चुका है। फिर भी शहर की अधिकांश कॉलोनियों में पांच से सात दिन में एक बार भी पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है।
अधिकारी फोन तक नहीं उठा रहे हैं, लोग अपनी शिकायत लेकर जाते हैं तो उन्हें भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है। पानी को लेकर गर्मी की शुरूआत में ही हाहाकार मचा है। मई और जून में तो हालात और अधिक बिगड़ जाएंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।