धार जिले के बदनावर क्षेत्र के ग्राम मुलथान में कृषि भूमि के सीमांकन के दौरान राजस्व विभाग की टीम पर जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में महिला आईआर (राजस्व निरीक्षक) बाल-बाल बच गई, जबकि पटवारी और कोटवार को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। दोनों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। हमले में दो किसान भी घायल हुए हैं।
हमले का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह लाठी और डंडों से राजस्व टीम पर हमला किया गया। हमले के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले में पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें:
बिस्किट दिखाकर पकड़ा, फिर चारपाई से बांधकर पीटा, प्लास से तोड़े दांत; कुत्ते से हुई हैवानियत की तस्वीरें
जानकारी के अनुसार, राजस्व विभाग की टीम सीमांकन के लिए ग्राम मुलथान पहुंची थी। इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने टीम पर अपनी शर्तों के अनुसार सीमांकन करवाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। सीमांकन उनके पक्ष में नहीं हुआ तो उन्होंने टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। कोटवार सोमेश्वर बीच-बचाव करने आए तो उन पर डंडे से हमला किया गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। पड़ोसी किसान बचाव करने आए तो हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया। घटना के बाद पटवारी की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, जिनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें:
मुसलमान को गाली देकर देश को हिंदू राष्ट्र नहीं बनाया जा सकता, रतलाम में बोले पंडित धीरेंद्र शास्त्री
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश कुमार गर्ग ने बताया कि राजस्व टीम सीमांकन कार्य के लिए गांव में गई थी, लेकिन आवेदक पक्ष सीमांकन से असंतुष्ट था। उन्होंने शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए हमला किया। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पांच नामजदों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।