{"_id":"67ffe6b954683c7517073011","slug":"video-international-hindu-council-will-launch-one-lakh-hanuman-chalisa-in-country-says-togadia-2025-04-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Himachal: दो करोड़ हिंदू परिवारों को जोड़ेंगे, प्रवीण तोगड़िया बोले- देश में एक लाख हनुमान चालीसा करेगी शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Himachal: दो करोड़ हिंदू परिवारों को जोड़ेंगे, प्रवीण तोगड़िया बोले- देश में एक लाख हनुमान चालीसा करेगी शुरू
देश में एक लाख हनुमान चालीसा शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके माध्यम से दो करोड़ हिंदू परिवारों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। यह विचार नाहन के जगन्नाथ मंदिर में कार्यकर्ता मिलन सम्मेलन को संबोधित करते हुए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक प्रवीण भाई तोगड़िया ने रखे। इस दौरान उन्होंने हिंदूओं की रक्षा के लिए देश में कई कानून बनाने को लेकर भी संकल्प लिए हैं। उन्होंने कहा कि हिंदूओं का बहुमत कानून या डंडा से बनाकर रखेंगे। जनसंख्या नियंत्रण का कानून व समान नागरिक कानून बनाने को लेकर जोर दिया। उन्होंने संकल्प में कहा कि देश से पांच करोड़ बांग्लादेशी मुसलमानों को भगाओ। इसके अलावा संकल्प लिया गया कि रोजगार हिंदुओं को ही देंगे।
उन्होंने इस दौरान तीन बच्चे हिंदू सच्चे नारा लगाते हुए कहा कि भारत के हर गांव में हनुमान चालीसा चलाएंगे। उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा के माध्यम से हिंदुओं की सुरक्षा, समृद्धि, सम्मान, सेवा, गरीबों को हर महीने मुफ्त अनाज, रोगियों को मुफ्त में निजी चिकित्सक, वकील उपलब्ध करवाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने हिंदू हेल्पलाइन सेवा बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर बनाने में चले आंदोलन सहित हाल ही में आयोजित हुए महाकुंभ के सफल आयोजन को लेकर भी चर्चा की।
इससे पूर्व उन्होंने महामाया माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में शीश नवाया। इस अवसर पर ओजस्वी की राष्ट्रीय अध्यक्ष रजनी ठुकराल, बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार, स्वामी तीर्थानंद महाराज, प्रदेशाध्यक्ष विनेश राणा, नाथूराम चौहान, गुरमुख सिंह, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।