महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश जैसे दो बड़े राज्यों के बीच चलने वाली एक यात्री बस सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर पड़ी। हादसे के समय बस अमरावती से चलकर खंडवा की ओर आ रही थी। इस बीच परतवाड़ा के पास अचानक ड्राइवर ने बस से कंट्रोल खो दिया और यात्रियों से खचाखच भरी बस गहरी खाई में गिर गई। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया और चारों ओर घायलों की चीख पुकार की आवाजें सुनाई दे रही थीं। बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में कुल 46 यात्री सवार थे, जिनमें से 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं, तो वहीं चार यात्रियों के मृत होने की भी जानकारी मिली है।
इधर, मिली जानकारी के अनुसार खंडवा से संचालित होने वाली चावला कम्पनी की बस क्रमांक MP 12 P 1555 सुबह करीब 5 बजकर 5 मिनट पर महाराष्ट्र के अमरावती नगर से खंडवा की तरफ आने के लिए निकली थी। इस दौरान परतवाड़ा शहर के चिकलधारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेमाडोह ग्राम के समीप एक पुल पर से यह बस खाई में जा गिरी। हादसे के समय बस में 46 लोग यात्रा कर रहे थे, जिनमें से अधिकतर खंडवा की ओर आ रहे थे। हादसे के बाद कई घायलों को तो स्थानीय रहवासियों ने बस से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। इसके कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें घायलों को स्थानीय लोग बस की खिड़कियों को तोड़कर बाहर निकालते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।
हादसे के बाद घायलों को तुरन्त पास के सेमडोह के अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अमरावती के अस्पताल ले जाया गया। जहां फिलहाल उनका इलाज जारी है। उधर हादसे के बाद चावला बस कंपनी के मालिक सिमर सिंह चावला ने कहा कि इस हादसे में उनकी बस के ड्राइवर अमर सिंह और कंडक्टर गुड्डू खान भी गम्भीर घायल हैं। दोनों से हादसे को लेकर उनकी चर्चा हुई है, जिसमें उन्होंने बताया है कि दुर्घटनास्थल पर खतरनाक टर्निंग थी और उस वक्त बारिश हो रही थी, साथ ही सड़क पर जानवरों का गोबर पड़ा था । जिसके चलते बस फिसलकर अनबैलेंस हुई थी।
बस सवार चार यात्रियों की हुई मौत
1) फूलवती राजू काजले (35), रोनीखेड़ा, बैतूल
2) रघुनाथ इंगले (35) गाडगे नगर, अमरावती, महाराष्ट्र
3) पल्लवी कदम, (28), रहेना, अमरावती, महाराष्ट्र
4) राजेंद्र मोतीप्रसाद पाल (पाल बाबू), भोकरबड़ी, तलाई कैंप धारणी, महाराष्ट्र
गहरी खाई में गिरी यात्रियों से खचाखच भरी बस- फोटो : credit
गहरी खाई में गिरी यात्रियों से खचाखच भरी बस- फोटो : credit
गहरी खाई में गिरी यात्रियों से खचाखच भरी बस- फोटो : credit
गहरी खाई में गिरी यात्रियों से खचाखच भरी बस- फोटो : credit
गहरी खाई में गिरी यात्रियों से खचाखच भरी बस- फोटो : credit