{"_id":"66f2e83cdc6b095a4c0e4a6f","slug":"burhanpur-there-was-a-huge-uproar-after-the-death-of-a-pregnant-woman-in-a-private-hospital-khandwa-news-c-1-1-noi1224-2144038-2024-09-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"Burhanpur: निजी अस्पताल में प्रसूता की मौत के बाद हुआ हंगामा, परिजन बोले- बिल वसूलने तक चढ़ाते रहे ब्लड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Burhanpur: निजी अस्पताल में प्रसूता की मौत के बाद हुआ हंगामा, परिजन बोले- बिल वसूलने तक चढ़ाते रहे ब्लड
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बुरहानपुर Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Tue, 24 Sep 2024 10:26 PM IST
बुरहानपुर नगर के गुड अस्पताल प्रबंधन का मंगलवार को शर्मनाक चेहरा देखने को मिला है। यहां प्रसूता को लेकर पहुंचे एक मरीज के परिजनों का आरोप है कि, महिला की मौत के बाद भी अस्पताल प्रबंधन ने ब्लड चढ़ाने की बहाने उनसे बिल की राशि चुकाने तक प्रसूता के मौत की जानकारी छुपाये रखी। इस दौरान नवजात बच्चे से भी परिजनों को मिलने नहीं दिया गया और अस्पताल के डॉक्टर मृत महिला का ही इलाज करते रहे। वहीं अस्पताल का पेमेंट मिलने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों को मरीज के मौत की खबर सुनाई। यही नहीं यहां मौजूद डॉक्टरों ने भी परिजनों को बगैर बताए महिला के शव को अस्पताल के बाहर कर दिया। इसके बाद महिला के परिजनों को आक्रोश फूट पड़ा और गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
इधर हंगामें की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम पल्लवी पौराणिक, सीएसपी गौरव पाटिल सहित शिकारपुरा पुलिस पहुंची। उन्होंने परिजनों को समझाइश के साथ ही उचित कार्रवाई को आश्वासन दिया। वहीं इस मामले में अब पुलिस और प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है। हालांकि इस दौरान अस्पताल प्रबंधन ने मरीज के परिजनों के आरोपों को निराधार बताया है। वहीं सीएसपी गौरव पाटिल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों को समझाइश देकर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
बता दें कि गुड अस्पताल हमेशा ही सुर्खियों में रहता है। आए दिन अस्पताल में वाद विवाद सहित मरीजों से बदसलूकी की खबरे सामने आती रहती हैं। बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन मौन है। एक बार फिर गुड अस्पताल में प्रसूता की मौत के बाद अस्पताल सवालों के घेरे में आ गया है। परिजनों का आरोप है कि, जब मरीज की मौत हो चुकी थी तो हमे बताया क्यों नहीं गया, परिजनों को बच्चे को तक नही देखने दिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।