{"_id":"66f2a1eb99bf4e7cef056b93","slug":"video-district-level-under-19-sports-competition-started-in-mandli-school-una","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : मंदली स्कूल में जिला स्तरीय अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता शुरू, छात्राओं ने दी शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : मंदली स्कूल में जिला स्तरीय अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता शुरू, छात्राओं ने दी शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति
कुटलैहड़ विस क्षेत्र शिक्षा के साथ खेल व अन्य गतिविधियों का हब बने। युवा वर्ग नशे को त्यागकर खेल प्रतियोगताओं में भाग लें। और जीवन को सार्थक करें। यह शब्द कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा ने सीसे स्कूल मंदली में जिला स्तरीय अंडर-19 लड़कियों की खेल प्रतियोगता में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने के बाद कहे। विधायक विवेक शर्मा का स्कूल मंदली पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। ज्योति प्रज्वलित करके सबसे पहले मुख्य तिथि की ओर से झंडा फहराया गया।और फिर मंच से स्कूल प्रिंसिपल देवेंद्र चौहान एवं स्टाफ ने मुख्य अतिथि विवेक शर्मा को सम्मानित किया गया। इस दाैरान विद्यार्थियों की ओर से शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। वहीं विभिन्न स्कूलों से आए खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट की सलामी दी। विधायक विवेक शर्मा ने कहा कि मंदली स्कूल पहुंचकर बहुत पुरानी यादें ताजा हुई हैं। क्योंकि मेरे पिता पूर्व में रहे विधानसभा उपाध्यक्ष स्वर्गीय रामनाथ शर्मा भी इसी स्कूल में पढ़े हैं। इसलिए इस स्कूल के साथ हमारा खास लगाव है। विवेक शर्मा ने कहा कि इस स्कूल को कुटलैहड़ विस क्षेत्र का एक मॉडल स्कूल तैयार करेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।