Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
After a dispute over working at the same place, two parties fought, the matter reached the police.
{"_id":"66f18eb12b13bc364e0590d2","slug":"after-a-dispute-over-working-at-the-same-place-two-parties-fought-the-matter-reached-the-police-sirohi-news-c-1-1-noi1344-2140053-2024-09-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirohi News: एक ही स्थान पर कार्य करने को लेकर विवाद के बाद दो पक्षों में मारपीट, मामला पुलिस तक पहुंचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi News: एक ही स्थान पर कार्य करने को लेकर विवाद के बाद दो पक्षों में मारपीट, मामला पुलिस तक पहुंचा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही Published by: सिरोही ब्यूरो Updated Mon, 23 Sep 2024 09:52 PM IST
आबूरोड शहर में अंबाजी मार्ग पर सोमवार को गुरुनानक कॉलोनी-सिंधी कॉलोनी मार्ग के समीप मुख्य मार्ग पर सड़क निर्माण को लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं रूडीफ के श्रमिकों में आपस में बहसबाजी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में विवाद हो गया तथा मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्षों के श्रमिक एक दूसरे को हाथों-पैरों से मारपीट करने लगे। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने बीचबचाव कर मामले को शांत करने का प्रयास किया। घटना की सूचना मिलने पर आबूरोड शहर पुलिस थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तथा आपस में मारपीट कर रहे श्रमिको को थाने लेकर आए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर में माउंटआबू से अंबाजी जाने वाले रास्ते पर सड़क निर्माण का काम चल रहा है। इसी दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के ठेकेदार नरेश अग्रवाल व उनके स्टाफ के वहां काम करने के दौरान रुडीफ द्वारा सिवरेज एजेंसी के ठेकेदार एवं उसके कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। एक ही स्थान पर दोनों एजेंसियों के काम करने को लेकर दोनों पक्षों में बहसबाजी शुरू हो गई। इससे दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद वहां मौजूद लोग कोई कुछ समझ पाते दोनों पक्षों के श्रमिक एक दूसरे पर टूट पड़े तथा मारपीट करना शुरू कर दिया।
इस मामले में सार्वजनिक निर्माण विभाग के ठेकेदार नरेश अग्रवाल ने कहा कि वे कार्य कर रहे थे। उसी दौरान रुडीफ की कार्यकारी एजेंसी के श्रमिक भी आ गए तथा विवाद करना शुरू कर दिया। इस दौरान शहर थाने में पालिका अध्यक्ष मगनदान चारण, पार्षद अमरसिंह, अग्रवाल समाज अध्यक्ष नेमीचंद अग्रवाल, भाजपा नेता बाबूभाई पटेल, अग्रवाल समाज के सुकेश अग्रवाल एवं मनीष सिंहल ने शहर पुलिस थाना पहुंचकर इस घटना की जानकारी दी। इस मामले में दोषियों के विरुद्ध कारवाई की मांग की।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।