Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Chandauli News
›
VIDEO : Bulldozers were used on illegal encroachment in Chandauli, three biswa of railway land was also freed from encroachment, there was a lot of commotion
{"_id":"66f188463bbf39242a0d50e1","slug":"video-bulldozers-were-used-on-illegal-encroachment-in-chandauli-three-biswa-of-railway-land-was-also-freed-from-encroachment-there-was-a-lot-of-commotion","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : चंदौली में अवैध कब्जे पर चला बुल्डोजर, रेलवे की तीन बिस्वा पर जमीन को भी कराया कब्जा मुक्त, रहा गहमा-गहमी का माहौल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : चंदौली में अवैध कब्जे पर चला बुल्डोजर, रेलवे की तीन बिस्वा पर जमीन को भी कराया कब्जा मुक्त, रहा गहमा-गहमी का माहौल
सैयदराजा स्थानीय नगर पंचायत में पीडब्लूडी, नगर पंचायत और रेलवे की जमीन पर बने सात भवनों, जमीन सहित तीन दुकानों पर सोमवार को प्रशासन का बुल्डोजर चला। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिता सिंह की मौजूदगी में अतिक्रमण कारियों के भवन को जमींदोज किया गया। कल्याणपुर मौजे में रेलवे फुटओवर ब्रिज के पास नगर पंचायत के मार्ग पर खड़ी दीवार को तोड़ने से रोकने के लिए मामला न्यायालय में विचाराधीन होने का बहाना बनाया गया लेकिन प्रशासन ने नहीं सुनी और अतिक्रमण को बुल्डोजर से ढहा दिया। इसको लेकर पूरे दिन काफी गहमागहमी का माहौल रहा।
बताते चलें कि नगर पंचायत स्थित नेशनल इंटर कॉलेज के सामने पीडब्ल्यूडी की ज़मीन पर सात लोगों ने भवन और तीन दुकान का निर्माण करा लिया था। पीडब्ल्यूडी और राजस्व विभाग ने निर्माण कार्य को बंद करने का निर्देश दिया। बावजूद इसके अतिक्रमणकारी अधिकारियों से उलझ गये तथा निर्माण कार्य जारी रखा। बाद में मामला ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिता सिंह के पास पहुंचा। इस पर उन्होंने राजस्व विभाग और पुलिस को भेज कर निर्माण कार्य रोकवा दिया। इसी क्रम में सोमवार को दो जेसीबी मशीन से निर्मित भवनों को ज़मींदोज़ कर दिया गया। इसके बाद अधिकारी बुल्डोजर लेकर एक आटो पार्ट्स की दुकान के पास पहुंचे। यहां काफ़ी गहमागहमी के बीच पीडब्ल्यूडी की ज़मीन पर बने दीवार के आगे का भाग तोड़ दिया गया।
सैयदराजा बाज़ार में अभियान के पूर्व अधिकारी जेसीबी मशीन लेकर कल्याणपुर मौजा स्थित रेलवे फुट ओवरब्रिज के पास पहुंचे। यहां नगर पंचायत की 40 एकड़ ज़मीन अतिक्रमण से मुक्त कराया।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि नगर पंचायत और प्रशासन की टीम की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान को लेकर कोई लापरवाही नहीं होगी। पुराने निर्माण को लेकर अलग प्रक्रिया अपनाई जाएगी। फिलहाल सरकारी जमीनों पर नव निर्माण कराने वाले 178 लोगों को चिह्नित किया गया है। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।