मध्यप्रदेश के निमाड़ अंचल में एक बार फिर से सोमवार को मौसम का मिजाज बदला है। यहां दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली और आसमान से छप्पर फाड़कर जोरदार बारिश हुई है। इस दौरान तेज आवाज के साथ-साथ बारिश की मोटी मोटी बूंदें गिरी हैं। वहीं निमाड़ के खंडवा जिले सहित यहां की धार्मिक तीर्थनगरी ओम्कारेश्वर में भी इस दौरान तेज बारिश देखने को मिली है। हालांकि ओम्कारेश्वर में रविवार रात भी अच्छी बारिश हुई थी। बता दें कि, क्षेत्र से बरसात लगभग बीत चुकी है और तेज धूप पड़ रही है। यहां खेतों में खड़ी फसलें सूखने की कगार पर हैं। इसी बीच बारिश का मौसम बनने से सोयाबीन और कपास की फसल को इससे ज्यादा नुकसान है। वहीं आम लोगों के स्वास्थ्य पर भी मौसम के ठंडा गरम होने से बुरा असर पड़ रहा है।
बादलों की गड़गड़ाहट गूंजी
सोमवार को हुई तेज बारिश के दौरान बिजली कड़कने और अचानक हुई जोरदार बारिश से जहां एक ओर आम लोग आश्चर्यचकित हैं तो वहीं इससे जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। बता दें कि तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में सोमवार को करीब तीन बजे दोपहर के समय भयंकर आवाज के साथ एक घंटा बारिश हुई है। इससे जन जीवन अस्तव्यस्त हुआ।
ओम्कारेश्वर डैम के पांच गेट खोले
नर्मदा के उपरी क्षेत्रों में हुई तेज बारिश के चलते ओंकारेश्वर बांध के पांच गेटों को एक बार फिर से खोला गया है। हालांकि इसके पहले निचली बस्ती के लोगों को सायरन एवं उद्घोषणा के जरिये प्रशासन ने सचेत किया है। फिलहाल बांध का बैकवाटर 195 मीटर पर है। इस दौरान बांध के पांच गेट सहित आठों टरबाईन चलकर डैम से करीब 3500 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है।
गरज चमक के साथ हुई तेज बारिश के बाद खुले ओंकारेश्वर डैम के 5 गेट- फोटो : credit
गरज चमक के साथ हुई तेज बारिश के बाद खुले ओंकारेश्वर डैम के 5 गेट- फोटो : credit