{"_id":"66f288655b3849123b0f936a","slug":"video-shahajahapara-ka-kasharama-kalna-ma-avathha-kabja-ka-varathha-para-thabga-karata-ha-marapata-mahal-na-lgaya-aarapa","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : शाहजहांपुर की काशीराम कॉलोनी में अवैध कब्जे के विरोध पर दबंग करते हैं मारपीट, महिला ने लगाया आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : शाहजहांपुर की काशीराम कॉलोनी में अवैध कब्जे के विरोध पर दबंग करते हैं मारपीट, महिला ने लगाया आरोप
अमर उजाला नेटवर्क, शाहजहांपुर Published by: मुकेश कुमार Updated Tue, 24 Sep 2024 03:10 PM IST
शाहजहांपुर के नगर निगम कार्यालय में मंगलवार को सिस्टमेटिक एडमिनिस्ट्रेटिव मेकैनिज्म ब्रिंगिंग हैप्पीनेस एंड वैल्यू (संभव) के तहत जनसुनवाई कार्यक्रम का अयोजन किया गया। इसमें अपर नगर आयुक्त एसके सिंह ने शिकायतें सुनीं। इस दौरान काशीराम कॉलोनी निवासी राजरानी अपनी शिकायत लेकर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि कॉलोनी में वो जिस क्वार्टर में रहती हैं। उसके बाहर ही बब्बू और अबरार नाम के दबंगों ने लकड़ी और फट्टे लगाकर कब्जा कर रखा है। उन्हें आशंका है कि दबंगों द्वारा नाजायज हथियार भी रखे हुए हैं। सार्वजनिक जगह से कब्जा हटाने को कहने पर दबंग मारपीट करने पर उतारू रहते हैं। राजरानी ने बताया कि उनके साथ भी मारपीट की गई। इसकी शिकायत पुलिस से की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। नगर निगम में शिकायत करने पर प्रवर्तन दल ने मौके पर जाकर देखा पर कब्जा नहीं हटवाया गया। शिकायत सुनकर अपर नगर आयुक्त एसके सिंह ने प्रवर्तन डाल के अधिकारी को बुलाकर जानकारी ली और कार्रवाई के निर्देश दिए। इससे पहले सुधा त्रिपाठी जन्मप्रमाण पत्र बनवाने को लेकर शिकायत लेकर पहुंची। उनकी शिकायत का त्वरित निस्तारण करवाते हुए जन्मप्रमाण पत्र जारी करवा दिया गया। उनके अलावा एक युवक पड़ोस में स्थित जर्जर भवन हो चुके भवन के कभी भी गिरने की समस्या को लेकर पहुंचा। बताया कि भवन में कोई नहीं रहता। जिस पर अपर नगर आयुक्त ने अधिशासी अभियंता निर्माण आशीष त्रिवेदी को मामला दिखवाने का निर्देश दिया। इनके अलावा सफाई, स्ट्रीट लाइट आदि की शिकायतें भी पहुंची, जिनके निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देश जारी किए गए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।