सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Road accidents have increased by more than 19 percent in Pilibhit

UP News: पीलीभीत में 19 फीसदी से ज्यादा बढ़े सड़क हादसे, 11 महीने में 273 लोगों ने गंवाई जान

संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली/पीलीभीत Published by: बरेली ब्यूरो Updated Mon, 22 Dec 2025 10:37 AM IST
सार

परिवहन विभाग ने 11 माह में हुई दुर्घटनाओं का आंकड़ा जारी किया है। इसके मुताबिक पीलीभीत जिले में इस साल सड़क हादसे में रिकॉर्ड इजाफा हुआ है। वहीं बरेली में सड़क हादसों में कमी आई है। 

विज्ञापन
Road accidents have increased by more than 19 percent in Pilibhit
क्षतिग्रस्त कार (फाइल फोटो) - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जनवरी से नवंबर तक बरेली में सड़क हादसों में 21 फीसदी और इनमें मरने वालों की संख्या में 16.7 फीसदी तक की कमी आई है। पिछले साल बरेली प्रदेश के टॉप 20 जिलों में शामिल था। इस बार 75वें स्थान पर है। दूसरी ओर, इसी अवधि में पीलीभीत में सड़क हादसों और मृतकों की संख्या में रिकॉर्ड इजाफा हुआ है। यहां सड़क हादसों में 19.6 और मरने वालों की संख्या में 37.9 फीसदी का इजाफा हुआ है। इस साल पीलीभीत प्रदेश के दुर्घटना बहुल टॉप पांच जिलों में शामिल हो गया है।

Trending Videos

 
परिवहन विभाग ने वर्ष 2024 और 2025 में जनवरी से नवंबर तक हुए सड़क हादसों का तुलनात्मक आंकड़ा जारी किया है। इसके अनुसार पीलीभीत प्रदेश में चौथे नंबर पर है। वर्ष 2024 में यहां 413  सड़क दुर्घटनाओं में 198 लोगों की जान गई थी। इस साल 494 सड़क दुर्घटनाओं में 273 लोग जान गंवा चुके हैं। घायलों की संख्या में भी पिछले साल से 19 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- UP: आगरा में मानसिक तनाव ज्यादा...लखनऊ, वाराणसी और इस जिले के लोग भी पीड़ित; 75 जिलों से टेलीमानस पर आईं कॉल्स

पिछले साल बरेली में 1053 दुर्घटनाओं में 455 लोगों की जान गई थी। इस साल यहां 855 सड़क दुर्घटनाओं में 379 लोगों की जान जा चुकी है। पिछले साल के मुकाबले इस साल दुर्घटनाओं में घायल होने वालों की संख्या में 27 फीसदी से ज्यादा कमी आई है। 

बदायूं 63 और शाहजहांपुर 64 वें स्थान पर
बदायूं और शाहजहांपुर की स्थिति भी पिछले साल के मुकाबले खराब हुई है। इस साल प्रदेश में बदायूं 63वें और शाहजहांपुर 64वें स्थान पर है। पिछले साल बदायूं में 562 सड़क हादसों में 355 लोगों की मौत हुई थी। इस साल 602 हादसों में 367 लोगों की जान जा चुकी है। 

शाहजहांपुर में पिछले साल 11 माह में 789 हादसों में 405 लोगों की मौत हुई थी। इस साल 824 हादसों में 418 लोगों की जान जा चुकी है। शासन स्तर से इन जिलों में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए स्थानीय स्तर पर टास्क टीम गठित करने का आदेश दिया गया है। स्थानीय स्तर पर अधिकारियों ने इसको लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

बरेली के आरटीओ पंकज सिंह ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल 11 माह में बरेली में सड़क हादसों में काफी कमी आई है। दुर्घटनाएं बढ़ने के कारण पीलीभीत जिला प्रदेश के टॉप पांच में पहुंच गया है। बदायूं और शाहजहांपुर की स्थिति में भी सुधार नहीं हुआ है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed