UP News: अज्ञात वस्तु टकराने से वंदे भारत एक्सप्रेस का इंजन क्षतिग्रस्त, शाहजहांपुर-बरेली के बीच हुई घटना
शाहजहांपुर-बरेली के बीच गोमतीनगर-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के इंजन से कोई अज्ञात वस्तु टकरा गई। जिससे इंजन मामूली क्षतिग्रस्त हो गया।
विस्तार
शाहजहांपुर-बरेली के बीच गोमतीनगर-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस से रविवार शाम अज्ञात वस्तु टकरा गई। इससे गाड़ी का इंजन मामूली क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, इससे ट्रेनों का संचालन प्रभावित नहीं हुआ। गाड़ी तय समय पर बरेली जंक्शन आई।
26504 वंदे भारत एक्सप्रेस रविवार शाम शाहजहांपुर से छूटने के बाद बरेली से 25-30 किमी की दूरी पर थी। इसी दौरान शाम 6:25 बजे गाड़ी के इंजन से कोई अज्ञात वस्तु टकराई। इससे इंजन के बाईं ओर का हिस्सा (इंजन गार्ड) मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। यात्रियों को भी मामूली झटका लगा। लोको पायलट ने पांच मिनट गाड़ी रोकने के बाद कंट्रोल रूम को सूचना दी और इसके बाद बरेली की ओर रवाना हो गया।
हादसे के समय गाड़ी की रफ्तार 80-90 किलोमीटर प्रति घंटा थी। स्टेशन अधीक्षक भानु प्रताप सिंह और मुख्य वाणिज्य निरीक्षक इमरान सैय्यद ने जानकारी होने से इन्कार किया। उन्होंने बताया कि गाड़ी समय से बरेली जंक्शन आई और निर्धारित समय पर ही यहां से रवाना हुई है।
जनवरी में ट्रेनों की समय सारिणी में आंशिक रूप से बदलाव
जनवरी 2026 में रेलवे ट्रेनों की नई समय सारिणी जारी कर देगा। बरेली होकर गुजरने वाली सभी 190 ट्रेनों के समय में आंशिक रूप से दो से 10 मिनट का बदलाव प्रस्तावित है। बरेली जंक्शन पर 15 ट्रेनों के ठहराव के समय को दो से बढ़ाकर पांच मिनट तक किया जाएगा। नई समय सारिणी में कुछ ट्रेनों को विस्तार और कुछ को नियमित का दर्जा भी दिया जाना प्रस्तावित है।
जनवरी में टनकपुर-नांदेड़ के बीच साप्ताहिक गाड़ी का संचालन भी शुरू होने की उम्मीद है। इस गाड़ी की समय सारिणी पहले ही जारी की जा चुकी है। इन दिनों कोहरे के कारण बरेली होते हुए गुजरने वाली अप-डाउन 38 ट्रेनें तीन माह के लिए निरस्त चल रही हैं। इनका संचालन फरवरी के पहले सप्ताह नई समय सारिणी के साथ किया जाएगा।
बरेली-दौराई के बीच उर्स विशेष गाड़ी का संचालन आज से
ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के दौरान रेलवे बरेली-दौराई के बीच सात-सात फेरों के लिए विशेष ट्रेन का संचालन सोमवार से शुरू करेगा। मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि यह गाड़ी प्रतिदिन चलाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि 04398 बरेली-दौराई विशेष गाड़ी 22 से 28 दिसंबर तक शाम 4:50 बजे बरेली जंक्शन से चलने के बाद रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, हापुड़, गाजियाबाद, दिल्ली, रेवाड़ी, अलवर, बांदीकुई, गांधीनगर जयपुर, फुलेरा, किशनगढ़, अजमेर होते हुए अगले दिन सुबह 7:55 बजे दौराई पहुंचेगी। 04397 दौराई-बरेली विशेष गाड़ी 23 से 29 दिसंबर तक प्रतिदिन दोपहर 12:15 बजे दौराई से चलने के बाद अगले दिन सुबह 6:45 बजे बरेली आएगी।
