मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में खनिज अधिकारी सावन चौहान ने जन्मदिन मनाने की परंपरा को एक नया आयाम दिया है। जहां लोग आमतौर पर जन्मदिन पर हजारों रुपए खर्च कर दिखावे में जुट जाते हैं, वहीं सावन चौहान ने सामाजिक सरोकार और मानवता की सेवा को प्राथमिकता दी। उन्होंने अपने जन्मदिन पर सादगी से रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जो न केवल जरूरतमंदों की मदद करता है बल्कि समाज में जागरूकता भी फैलाता है।
गुरुवार को खनिज स्टोन क्रेशर एसोसिएशन के बैनर तले चौहान ने खरगोन की परसाई कॉलोनी स्थित रक्षा हॉस्पिटल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया। खास बात यह रही कि इसकी शुरुआत खुद सावन चौहान ने रक्तदान करके की। इस शिविर में करीब 100 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जिसमें खनिज विभाग के स्टाफ के साथ-साथ अन्य विभागों के कर्मचारियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।
सादगी और समाजसेवा का संदेश
सावन चौहान का मानना है कि जन्मदिन केवल केक काटकर या भव्य पार्टियां देकर मनाना ही खुशियों का प्रतीक नहीं है, बल्कि सामाजिक सरोकारों से जुड़कर भी खुशी हासिल की जा सकती है। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं, सिकलसेल पीड़ितों और गर्भवती महिलाओं में खून की कमी को देखते हुए उन्होंने जन्मदिन पर रक्तदान करने का संकल्प लिया है। यह पहल अब वृहद स्तर पर जनजागरूकता का माध्यम बन गई है।
शिविर में उपस्थित चिकित्सक डॉ. हितेश मुजाल्दा ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह न केवल दूसरों की जान बचाता है, बल्कि दान करने वाले व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है। उन्होंने इसे सबसे बड़ा दान बताया। वहीं, आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी ने इसे जनजागरूकता की अनूठी पहल बताते हुए सराहना की। सावन चौहान के इस कदम की सराहना जिलेभर में हो रही है।