Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Alwar News
›
Alwar: Trolley Crashes into Parked Truck, Driver Killed on the Spot, Serious Injured Referred to Jaipur
{"_id":"67b817a61f45b2833d0b2e27","slug":"there-was-a-massive-collision-between-a-parked-truck-and-an-oat-trolley-the-truck-driver-died-alwar-news-c-1-1-noi1339-2650658-2025-02-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"Alwar: सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसा ट्रॉला, ट्रक चालक की मौके पर मौत, गंभीर घायल को जयपुर रैफर किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alwar: सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसा ट्रॉला, ट्रक चालक की मौके पर मौत, गंभीर घायल को जयपुर रैफर किया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर Published by: अलवर ब्यूरो Updated Fri, 21 Feb 2025 12:06 PM IST
जिले के बगड़ तिराहा थाना क्षेत्र में खड़े ट्रक में ट्रॉला घुसने से दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रॉला चालक की हालत गंभीर होने के कारण उसे जयपुर रैफर किया गया है। हादसा रामगढ़ उपखंड क्षेत्र के सहजपुर बस स्टैंड के पास अलसुबह हुआ, जब तेज रफ्तार ट्रॉला खड़े ट्रक से टकरा गया।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। बगड़ तिराहा थानाधिकारी श्यामलाल मीणा पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अलवर के सामान्य अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों ने ट्रक चालक रामदेव पुत्र हीरालाल (27), निवासी झारखेड़ा, जिला भीलवाड़ा को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल ट्रॉला चालक मनोज पुत्र गिरीशचंद को जयपुर रैफर किया गया है।
पुलिस जांच में पता चला है कि ट्रक चालक रामदेव ट्रक को सड़क किनारे खड़ा करके पिछले टायर की जांच कर रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रॉला ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने दोनों गाड़ियों को सुरक्षित स्थान पर खड़ा कर दिया और मृतक के शव को अलवर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
थानाधिकारी श्यामलाल एएसआई ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई कर पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।