Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Alwar News
›
Alwar News One person died after being hit by train in Rajgarh police engaged in investigation
{"_id":"67b741499f52f325ee0c7362","slug":"a-person-was-hit-by-a-goods-train-near-rajgarh-railway-station-in-alwar-alwar-news-c-1-1-noi1339-2649042-2025-02-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Alwar News: राजगढ़ में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, पुलिस जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alwar News: राजगढ़ में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, पुलिस जांच में जुटी
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर Published by: अलवर ब्यूरो Updated Thu, 20 Feb 2025 10:29 PM IST
Link Copied
अलवर जिले के राजगढ़ थाना अंतर्गत ट्रेन की चपेट में आने एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की उम्र करीब 53 साल थी। यह व्यक्ति मालगाड़ी की चपेट में आने से मर गया। व्यक्ति रेलवे लाइन पार कर रहा था कि यह वहां से जा रही एक मालगाड़ी की चपेट में आ गया। मामला प्रथम दृष्टया स्वाभाविक मौत का लगता है। लेकिन इस व्यक्ति को मालगाड़ी की आवाज कैसे नहीं सुनाई दी यह बताने वाला कोई नहीं है।
मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर जीआरपी थाना पुलिस ने शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। जीआरपी थाने के हेड कांस्टेबल शंकरलाल ने बताया, रात को राजगढ़ थाना अंतर्गत राजगढ़ रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति मालगाड़ी चपेट में आ गया था। इसको राजगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसकी गंभीर स्थिति के चलते अलवर के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां रात करीब 10 बजे व्यक्ति की मौत हो गई। इस व्यक्ति का जिला अस्पताल में पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाया है। मृतक का नाम एकराम था।
यह व्यक्ति राजगढ़ का रहने वाला था, जो सुबह काम के लिए अपने घर से निकला था और देर शाम को यह हादसा हो गया। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस यह भी पता कर रही है कि यह मामला स्वाभाविक मौत का है या इस व्यक्ति ने आत्महत्या की है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह व्यक्ति घर वालों से अथवा किसी से परेशान तो नहीं था। यह मालगाड़ी की चपेट में कैसे आया, क्योंकि इसको मालगाड़ी की आवाज भी नहीं सुनाई दी। अन्यथा किसी भी ट्रेन की आवाज दूर तक सुनाई दे जाती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।