{"_id":"67b70abdaba8fd7f620fd148","slug":"video-tha-sal-ka-bcaca-ka-utha-l-gaya-yavaka-nal-ka-pasa-faka","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : दो साल की बच्ची को उठा ले गया युवक, नाले के पास फेंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : दो साल की बच्ची को उठा ले गया युवक, नाले के पास फेंका
बाराबंकी में लोनीकटरा थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार शाम दो साल की बच्ची को पड़ोसी गांव का युवक उठा ले गया। परिजन, ग्रामीण और पुलिस उसे तलाशने में जुट गए। करीब तीन घंटे बाद बच्ची निर्जन स्थान पर पड़ी मिली। युवक फरार है और पुलिस ने दोनों गांवों को घेर तलाश में जुटी है। बच्ची के साथ कोई हैवानियत न हुई हो इसे लेकर ग्रामीण चिंतित दिखे।
ग्रामीणों के अनुसार बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। शाम करीब सात बजे उसके अचानक लापता होने से हड़कंप मच गया। परेयाान परिजन बिलखने लगे। आसपास की नाली व नाला चेक किए। पड़ोसियों के घर खंगाल डाले। पूछताछ में कुछ लोगों को पता चला कि बच्ची को युवक ले गया है। तब तक पुलिस पहंच चुकी थी।
टॉर्च व लाठी लिए ग्रामीणों ने पुलिस के साथ खोजबीन की। रात करीब पौने 10 बजे एसएचओ दोमित्र सेन रावत ने बताया कि बच्ची मिल गई है। वह पड़ोस के गांव में खेतों की ओर से गुजरे नाले के किनारे मिली। युवक फरार है। पुलिस ने उसे सिरफिरा व नशेड़ी बताया। बच्ची का इलाज व चिकित्सीय परीक्षण के बाद कुछ बातें पता चलेंगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।