मध्य प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है। मानसूनी बारिश के इस दौर में बीते करीब 5 दिन से लगातार भारी वर्षा हो रही है। इस दौरान गरज और चमक के साथ ही निमाड़ अंचल के कुछ क्षेत्रों में बिजली गिरने की भी खबरें सामने आई हैं। बीती रात भी निमाड़ के खंडवा जिले में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है। इसी तरह खरगोन और बड़वानी जिलों में भी भारी बारिश के बाद खेतों में जलभराव जैसी स्थिति निर्मित हो चुकी है।
खरगोन जिले में बारिश के आंकड़ों को देखा जाए तो चालू वर्षा सत्र के दौरान 1 जून से लेकर मंगलवार सुबह तक खरगोन जिले में 788 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है, जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 379 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई थी। मंगलवार प्रातः 8:00 बजे समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान जिले में 15 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है। बता दें कि, जिले की औसत सामान्य वर्षा 825 मिलीमीटर है, जो लगभग पूरी होने को है, वहीं पिछले वर्ष इस समय तक औसत की आधी ही बारिश हुई थी।
खरगोन जिले के कार्यालय अधीक्षक भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार 3 सितंबर को सुबह 8:00 बजे समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान खरगोन तहसील में 09 मिलीमीटर, गोगांव तहसील में 22 मिलीमीटर, सेगांव तहसील में 09 मिलीमीटर, भगवानपुरा तहसील में 02 मिलीमीटर, भीकनगांव तहसील में 16 मिलीमीटर, झिरन्या तहसील में 09 मिलीमीटर, बड़वाह तहसील में 05 मिलीमीटर, सनावद तहसील में 05 मिलीमीटर, महेश्वर तहसील में 33 मिलीमीटर एवं कसरावद तहसील में 40 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इस प्रकार बीते 24 घंटे में खरगोन जिले में 15 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
मानसून शुरू होने के बाद से लेकर अब तक के आंकड़ों की बात करें तो जिले में 1 जून से 3 सितंबर 2024 तक खरगोन तहसील में 915 मिलीमीटर, गोगांव में 850 मिलीमीटर, सेगांव में 745 मिलीमीटर, भगवानपुरा में 740 मिलीमीटर, भीकनगांव में 796 मिलीमीटर, झिरन्या में 657 मिलीमीटर, बड़वाह में 939 मिलीमीटर, सनावद में 737 मिलीमीटर, महेश्वर में 802 मिलीमीटर एवं कसरावद तहसील में 703 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की जा चुकी है। इस प्रकार खरगोन जिले में चालू वर्षा सत्र के दौरान 1 जून से 3 सितंबर तक 788 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई है। चालू वर्षा सत्र में अब तक सबसे अधिक 939 मिलीमीटर वर्षा बड़वाह तहसील में और सबसे कम 657 मिलीमीटर वर्षा झिरन्या तहसील में रिकॉर्ड की गई है।
बता दें कि, पिछले वर्ष इसी अवधि में खरगोन तहसील में 440 मिलीमीटर, गोगांव में 350 मिलीमीटर, सेगांव में 419 मिलीमीटर, भगवानपुरा में 348 मिलीमीटर, भीकनगांव में 292 मिलीमीटर, झिरन्या में 346 मिलीमीटर, बड़वाह में 499 मिलीमीटर, सनावद में 400 मिलीमीटर, महेश्वर में 325 मिलीमीटर एवं कसरावद तहसील में 367 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई थी।