{"_id":"67c18a7da542db45360960a6","slug":"there-was-a-jam-on-indore-ichhapur-highway-due-to-overturning-of-a-dumper-full-of-gravel-khandwa-news-c-1-1-noi1224-2675560-2025-02-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Khandwa News: इंदौर इच्छापुर हाईवे पर राखड़ से भरा डंफर पलटने से लगा जाम, तीर्थ यात्रा पर जाने वाले लोग फंसे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khandwa News: इंदौर इच्छापुर हाईवे पर राखड़ से भरा डंफर पलटने से लगा जाम, तीर्थ यात्रा पर जाने वाले लोग फंसे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खंडवा Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Fri, 28 Feb 2025 07:33 PM IST
इंदौर-खंडवा हाईवे पर राखड़ से भरा एक डंपर पलट गया। हादसे में वहां से गुजर रहा एक बाइक सवार बाल-बाल बच गया। लेकिन, मोरटक्का में रेलवे क्रॉसिंग के समीप डंपर पलटने से हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। इससे हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
घटना की सूचना पर खंडवा पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को नियंत्रित किया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया। वहीं, स्थानीय लोगों के मुताबिक, रेलवे ठेकेदार की मनमानी के चलते आए दिन ऐसे ही जाम की स्थिति बनती है।
रेलवे निर्माण कार्य बना हादसों की वजह
खंडवा जिले के मोरटक्का में नया रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है। साथ ही, रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज का भी निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य के चलते ठेकेदार ने हाईवे की सड़क को खोद दिया है, लेकिन एप्रोच रोड बनाने के बजाय सिर्फ मुरम डाल दी है। इसकी वजह से आए दिन वाहन फिसलकर पलट जाते हैं। इसी कारण शुक्रवार को ‘जम्भ त्रिशा इंटरप्राइजेस’ का डंपर (क्रमांक MP 47 H 0468) पलट गया था। इस दौरान कई बाइक सवार इस रास्ते पर गिरकर घायल भी हो गए। हाल ही में इसी स्थान पर दो भाई भी दुर्घटना का शिकार हुए थे।
बाइक सवार युवक हादसे से बाल-बाल बचा
शुक्रवार को लगे जाम के दौरान एक बाइक सवार भी गिर गया था। राखड़ का ढेर होने के कारण उसकी बाइक फिसल गई। गिरते ही पीछे से ट्रक और आगे से बस आ गई। गनीमत रही कि जाम में फंसे ट्रक और बस धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे, वरना युवक की जान जा सकती थी।
तीर्थ यात्रियों को हो रही परेशानी
निर्माण कार्य के चलते रेलवे ठेकेदार ने सड़क खोद रखी है। कच्चा मार्ग होने के कारण इंदौर-खंडवा-बुरहानपुर हाईवे पर लगातार धूल का गुबार उड़ता रहता है।
मोरटक्का के पास नर्मदा नदी के घाट स्थित हैं, जहां श्रद्धालु मां नर्मदा में स्नान करने जाते हैं। साथ ही, इसी मार्ग से होकर प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर भी जाया जाता है। कुंभ मेले के चलते इन दिनों यहां भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे तीर्थ यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।
डामरीकरण से मिलेगी राहत
स्थानीय रहवासियों के अनुसार, निर्माण कार्य के चलते यहां से रेत, मिट्टी, मुरम और राखड़ से भरे डंपर लगातार गुजरते रहते हैं। इनसे सड़क पर गिरा मटेरियल समेटा नहीं जाता, जिससे हादसे होते रहते हैं। रहवासियों ने कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि यदि इस मार्ग पर अस्थायी रूप से डामरीकरण कर दिया जाए, तो धूल और दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।