{"_id":"6779386e9c1a1175b2041c4a","slug":"union-energy-minister-prahlad-joshi-reached-omkareshwar-said-india-has-done-the-worlds-biggest-tender-for-green-ammonia-khandwa-news-c-1-1-noi1224-2486258-2025-01-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"Khandwa: ऊर्जा मंत्री ने किया फ्लोटिंग सोलर प्लांट का निरीक्षण, बोले- देश में सोलर एनर्जी में हो रही क्रांति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khandwa: ऊर्जा मंत्री ने किया फ्लोटिंग सोलर प्लांट का निरीक्षण, बोले- देश में सोलर एनर्जी में हो रही क्रांति
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खंडवा Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Sat, 04 Jan 2025 11:00 PM IST
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले की धार्मिक तीर्थ नगरी ओम्कारेश्वर में शनिवार को केंद्रीय मंत्री उपभोक्ता ममले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी एवं मध्यप्रदेश के नवीन उपकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ज्योतिर्लिंग भगवान ओंकारेश्वर के दर्शन करने पहुंचे थे। ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचकर उन्होंने बाबा ओमकार के दर्शन किये। उसके बाद केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी सहित प्रदेश के ऊर्जा मंत्री यहां के एखण्ड ग्राम स्थित देश के सबसे बड़े सोलर प्रोजेक्ट ओम्कारेश्वर फ्लोटिंग सोलर प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे थे। जहां ऊर्जा मंत्री ने पहले हेलिकॉप्टर के जरिये सोलर प्लांट का हवाई सर्वेक्षण किया, जिसके बाद वे बोट के जरिये अधिकारियों और वहां मौजूद जनप्रतिनिधियों संग सोलर प्लांट का स्थल निरीक्षण करने पहुंचे। बता दें कि देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में इसका वर्चुअली लोकार्पण किया था।
देश में सोलर एनर्जी के क्षेत्र में हो रही क्रांति
वहीं इस दौरान मीडिया से चर्चा में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि वे ओंकारेश्वर बांध के बेक वाटर में बने, देश के सबसे बड़े सोलर फ्लोटिंग प्लांट को देखने आये हैं । इसकी वर्तमान उत्पादन क्षमता 278 मेगा वाट बिजली उत्पादन है, जिसे जल्द ही बढ़ाकर 2030 तक 550 मेगावट, और 2047 तक 1800 मेगावाट तक की इसकी केपेसिटी को ले जाना हमारा लक्ष्य है । सोलर और रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में क्रांति हो रही है, और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में भारत विश्व का लीडर बन रहा है । इसलिए यह अपने आप में एक अनोखा प्रोजेक्ट है । यहां बड़ी मात्रा में बिजली उत्पादन हो रहा है, जो कि दिल्ली मेट्रो को भी बिजली दे रहा है । इसके साथ ही देश की और जगहों पर भी इस तरह के प्रोजेक्ट पर काम करना हमारी प्लानिंग में है । हमारे पास 90 गीगावॉट की क्षमता काम करने की है, जबकि इस पर काम अभी बहुत कम हुआ है । देश में जहां भी बड़े-बड़े डैम हैं, उन लोगों को भी यहां आकर रिन्यूएबल एनर्जी की क्षमता के बारे में यहां देखना चाहिए।
भारत ने किया ग्रीन अमोनिया का विश्व का सबसे बड़ा टेंडर
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री जोशी ने कहा कि ऊर्जा के नए साधनों की खोज लगातार की जा रही है। अभी आफ़ शोर विंड में काम चल रहा है, जिसको लेकर गुजरात में टेंडर भी बुलाए गए हैं। इसको लेकर समुद्र में विंड को लेकर जो फैन लगाए जाते हैं, उसका ट्रांसपोर्टेशन और उसके लिए पोर्ट का डेवलपमेंट सहित, पोर्ट के अपग्रेडेशन का काम अभी चल रहा है। इसके साथ ही जियो थर्मल में भी प्राइमरी स्टेज पर काम चल रहा है। भारत अभी ग्रीन हाइड्रोजन के क्षेत्र में काफी आगे है। इसके साथ ही भारत में अभी ग्रीन अमोनिया के लिए विश्व का सबसे बड़ा टेंडर किया है। जिसमें पहले ग्रीन हाइड्रोजन बनता है जिसके बाद ग्रीन अमोनिया बनता है।
मोदी राज में युवा साइंटिस्टों के मन में आ रहा विश्वास
यही नहीं, हमारे युवा साइंटिस्ट अनेक तरह की खोज लेकर आते हैं। ऐसे ही अभी तक हाइड्रोजन के स्टोरेज को बहुत बड़ी समस्या माना जाता था, लेकिन अभी एक नए युवा साइंटिस्ट जोकि हमारे देश के ही हैं, उन्होंने मेरे पास आकर बताया है कि वे हाइड्रोजन को स्टोर तो कर ही सकते हैं, साथ में उसका ट्रांसपोर्टेशन भी आसानी से कर सकते हैं । सिर्फ उन्हें एक मौके की तलाश है, और इसको लेकर वह बहुत ही कॉन्फिडेंट हैं । तो इस तरह से हमारे नए और युवा साइंटिस्ट लोगों को भी अब मोदी जी के राज में लग रहा है कि कुछ आईडिया अगर उनका है तो उस पर काम हो सकता है, और इस तरह से युवा साइंटिस्ट लोगों के मन में विश्वास आ रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।