{"_id":"692d1ef4c875ef53f60908d5","slug":"farmers-gathered-at-khalghat-on-the-agra-mumbai-national-highway-starting-a-farmers-protest-and-diverting-traffic-khargone-news-c-1-1-noi1457-3687952-2025-12-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"Khargone News: आगरा मुंबई नेशनल हाइवे स्थित खलघाट में जुटने लगे किसान, किसान आंदोलन शुरू, ट्रैफिक किया डायवर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khargone News: आगरा मुंबई नेशनल हाइवे स्थित खलघाट में जुटने लगे किसान, किसान आंदोलन शुरू, ट्रैफिक किया डायवर्ट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खरगोन Published by: खरगोन ब्यूरो Updated Mon, 01 Dec 2025 03:08 PM IST
Link Copied
कर्ज माफी और एमएसपी की गारंटी जैसी प्रमुख मांगों को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ का आंदोलन शुरू हुआ। सोमवार सुबह आगरा मुंबई नेशनल हाइवे स्थित खलघाट टोल प्लाजा के पास बड़ी संख्या में किसान जुटे। आंदोलन के समर्थन में चार जिलों से किसान रविवार शाम से ही खलघाट पहुंचना शुरू हो गए हैं। रात तक बड़ी संख्या में किसान पहुंच गए थे। सोमवार को किसानों के प्रदर्शन के दौरान रूट डायवर्ट किया गया। नर्मदा नदी पर बने पुल पर जाम जैसे हालत बने। आंदोलन को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने आगरा-मुंबई हाईवे के खलघाट, निमरानी आदि क्षेत्रों में बैरिकेट्स लगाकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
प्रशासन के साथ चर्चा रही बेनतीजा
इस आंदोलन में खंडवा, खरगोन, बड़वानी और धार जिले से किसान पहुंच रहे हैं। महासंघ के प्रांतीय संगठन मंत्री गोपाल पाटीदार ने बताया कि कई दिनों से प्रशासन के साथ मांगों पर चर्चा जारी थी, लेकिन कोई ठोस समाधान न निकलने के कारण किसान शांतिपूर्ण धरना देने को मजबूर हुए हैं।
कलेक्टर ने लगाया प्रदर्शन व जुलूसों पर प्रतिबंध
स्थिति को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी भव्या मित्तल ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163(2) के तहत बिना अनुमति के जुलूस, धरना, प्रदर्शन और पुतला दहन पर आगामी दो माह के लिए प्रतिबंध लागू कर दिया है। साथ ही आगामी त्योहारों और आयोजनों को ध्यान में रखते हुए ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण और सोशल मीडिया के संयमित उपयोग को लेकर भी आदेश जारी किए गए हैं। आदेशों का उद्देश्य जिले में कानून-व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखना है।
अधिकारियों को सौंपे गए विशेष दायित्व
आंदोलन के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर ने एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार जैसे कार्यपालिक दंडाधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी दी है। सभी अधिकारी आंदोलन समाप्त होने तक अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहकर स्थिति का जायजा लेते रहेंगे।
स्वास्थ्य विभाग तैयार, एंबुलेंस व डॉक्टर तैनात
अपर जिला दंडाधिकारी रेखा राठौर ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया है कि 1 दिसंबर की सुबह 6 बजे से सभी पुलिस थानों पर डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, आवश्यक दवाइयां और एंबुलेंस उपलब्ध रहें। आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त चिकित्सकों और स्टाफ की मौजूदगी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।