Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Mountaineer Megha Parmar joined Congress, Kamal Nath gave her membership in chhindwara
{"_id":"645a1fa72186b22356022e55","slug":"mountaineer-megha-parmar-joined-congress-kamal-nath-gave-her-membership-in-chhindwara-2023-05-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"Megha Parmar: माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली पर्वतारोही मेघा ने थामा कांग्रेस का दामन, कमलनाथ ने दिलाई सदस्यता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Megha Parmar: माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली पर्वतारोही मेघा ने थामा कांग्रेस का दामन, कमलनाथ ने दिलाई सदस्यता
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Tue, 09 May 2023 03:55 PM IST
माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली मध्यप्रदेश की पहली महिला पर्वतारोही मेघा परमार अब सियासी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगी। मंगलवार को छिंदवाड़ा में आयोजित नारी सम्मान योजना के शुभारंभ अवसर पर मेघा परमार ने पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ की मौजदूगी में कांग्रेस का दामन थामा। खुद कमलनाथ ने मेघा को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। इस दौरान सांसद नकुल नाथ भी मौजूद रहे। कांग्रेस की सदस्यता लेने का बाद मेघा परमार ने कमलनाथ की जमकर तारीफ की। मेघा ने माउंट एवरेस्ट फतह करने का श्रेय पूर्व सीएम कमलनाथ को देते हुए कहा कि अगर वह नहीं होते तो शायद मैं माउंट एवरेस्ट फतह नहीं कर पाती। कमलनाथ ने फिल्मी अभिनेत्रियों की जगह किसान की बेटी को 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया था। बता दें, मेघा परमार को कांग्रेस ने नारी सम्मान योजना का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। वह 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान का ब्रांड एंबेसडर भी रह चुकी हैं।
कमलनाथ ने नारी सम्मान योजना का किया शुभारंभ
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने गृह जिले छिंदवाड़ा के परासिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा सरकार की लाडली बहना योजना के जवाब में नारी सम्मान योजना का शुभारंभ किया। कर्ज माफी योजना की तरह ही कमलनाथ ने चुनाव से पहले एक नया दांव खेला है, उन्होंने परासिया के ईडीसी ग्राउंड में आयोजित आम सभा को संबोधित करते हुए इस योजना के शुभारंभ अवसर पर कहा कि हमारी सरकार मध्यप्रदेश में बनी तो सभी परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर और 1500 रुपये की राशि नारी सम्मान योजना के तहत दी जाएगी। इस दौरान उनके साथ सांसद नकुल नाथ, उनकी धर्मपत्नी प्रिया नाथ सहित तमाम कांग्रेस नेता मौजूद रहे।
शिवराज सिंह चौहान पर साधा निशाना
कमलनाथ ने कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा, केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कारण मणिपुर में अशांति फैली हुई है वहीं भाजपा सरकार समाज से समाज को लड़ा रही है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में हिंदी का विवाद चल रहा है, महिलाओं को अपने देश बचाने के लिए अपनी संस्कृति बचाने के लिए आगे आना होगा।
शिवराज 18 साल के पाप धोने लेकर आए योजना
कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के राज में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, बलात्कार और महंगाई तेजी से बढ़ रहे हैं। 18 सालों में उन्होंने जो पाप किए हैं, उसको धोने के लिए उन्होंने लाडली बहना योजना लाई है। शिवराज का एक हाथ भ्रष्टाचार में और एक अत्याचार में व्यस्त है। कमलनाथ ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जब हमारी सरकार मध्यप्रदेश में आएगी तो सभी को 100 रुपये प्रति यूनिट बिजली मिलेगी, डब्ल्यूसीएल की जो खदानें बंद हो चुकी हैं, उनकी लीज निरस्त कर दी जाएगी तथा उस पर लोगों को रहने के लिए आवास मिलेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।