कोतमा के कांग्रेस विधायक सुनील सराफ का डॉन अवतार वायरल हो गया है। एक जनवरी को नववर्ष की पार्टी में सराफ मंच पर पहुंचे और लाइसेंसी रिवॉल्वर से हवाई फायर किए। उनके इस हर्ष फायर को लेकर भाजपा ने आपत्ति दर्ज कराई है। पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में अनूपपुर एसपी को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
Read More: कोतमा के कांग्रेस विधायक का 'डॉन' अवतार, जन्मदिन की पार्टी में डांस करते हुए चलाई गोलियां
मध्यप्रदेश में लोगों ने प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के दर्शन कर नए साल का आगाज किया। आस्था के पावन धामों पर भक्तों का जमकर सैलाब उमड़ा, जिसने बीते वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर से लेकर मैहर स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ में लाखों की संख्या में भक्त पहुंचे और भगवान का दर्शन कर नए साल की शुरुआत की। आइए आपको बताते हैं, नए साल के मौके पर कहां कितने श्रद्धालु पहुंचे।
Read More: नए साल पर 6.5 लाख भक्तों ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, खजराना गणेश में टूटे रिकॉर्ड
मध्यप्रदेश में नए साल के आगाज के साथ ही कड़ाके की ठंड ने भी दस्तक दे दी है। सोमवार को प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत ग्वालियर चंबल, बघेलखंड और बुंदेलखंड के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग ने पांच छह जनवरी से प्रदेश में मावठा की बारिश होने के आसार भी व्यक्त किए हैं।
Read More: पचमढ़ी में पारा साढ़े चार डिग्री, अगले कुछ दिनों में प्रदेश में गिर सकता है मावठा
नए साल का जश्न मनाने के लिए देश के कोने कोने से पर्यटक सफेद बाघों के लिए विश्व विख्यात महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी पहुंच रहे हैं। पर्यटक जंगल सफारी में प्राकृतिक सुंदरता के साथ साथ वन्य प्राणियों को देखकर उत्साहित हो रहे हैं। मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी में नए साल के दिन सफारी पर गए पर्यटकों को सफेद बाघ रघु दिखा, जिसे देखकर पर्यटक रोमांचित हो गए। पर्यटकों ने इसका वीडियो भी अपने कैमरे में कैद किया।
Read More: मुकुंदपुर में नए साल का जश्न मनाने पहुंचे प्रकृति प्रेमी, व्हाइट टाइगर का दीदार कर हुए रोमांचित
नया साल मनाने के लिए दूर-दूर से पर्यटक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पहुंचे हैं। सैलानी जंगल सफारी में प्राकृतिक सुंदरता के साथ साथ वन्य प्राणियों के दीदार का मजा ले रहे हैं। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में शनिवार को मगधी जोन में गए पर्यटकों को बाघ का दीदार हुआ और कुछ इस तरह दीदार हुए की पर्यटक रोमांचित हो गए। पर्यटकों ने इसका वीडियो भी बनाया। मगधी जोन में पर्यटकों के जिप्सी के बगल से बाघ आराम के साथ सैर कर रहा था। और थोड़ी दूर के बाद सड़क पार कर जंगल की ओर चला गया। पर्यटक बाघ को देखकर खुशी से झूम उठे। बाघ के इस दृश्य की चर्चा लगातार पूरे क्षेत्र में हो रही है।
Read More: नया साल मनाने बांधवगढ़ पहुंचे पर्यटक, बाघ को देख खिले चेहरे, रोमांचित कर देने वाला नजारा कैमरे में कैद