Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
MP Weather Report: The weather has returned completely, yet rain and cold have also arrived in these districts
{"_id":"68ee1ddab66662bae4059017","slug":"mp-weather-report-the-weather-has-returned-completely-yet-rain-and-cold-have-also-arrived-in-these-districts-2025-10-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"MP Weather Report : पूरी तरह लौट गया मौसम, फिर भी इन जिलों में बारिश, ठंड ने भी दे दी दस्तक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Weather Report : पूरी तरह लौट गया मौसम, फिर भी इन जिलों में बारिश, ठंड ने भी दे दी दस्तक
Video Desk Amar Ujala Published by: अंजलि सिंह Updated Tue, 14 Oct 2025 03:25 PM IST
मध्यप्रदेश से इस बार मानसून आधिकारिक रूप से विदा ले चुका है, लेकिन मौसम की मेहरबानी अभी जारी है। प्रदेश के कई हिस्सों में अक्टूबर की शुरुआत सुहावनी और ठंडी हवाओं से भरी रही है। मौसम विभाग के अनुसार, 15 और 16 अक्टूबर को राज्य के दक्षिणी जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। इससे मौसम में नमी और ठंडक दोनों बनी रहेंगी, जो किसानों और आम जनता के लिए राहत लेकर आएंगी।
हिमालयी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी का असर अब मध्यप्रदेश के मौसम पर साफ दिखने लगा है। उत्तरी हवाओं के कारण दिन में हल्की ठंडक और रात में तापमान में गिरावट महसूस की जा रही है। भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद, जबलपुर और खंडवा जैसे शहरों में रात का तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिससे लोगों को अक्टूबर की शुरुआत में ही सर्द रातों का अहसास होने लगा है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून भले ही समाप्त हो गया हो, लेकिन दक्षिणी हिस्सों में नमी बनी रहने के कारण हल्की बूंदाबांदी का सिलसिला कुछ दिनों तक जारी रह सकता है। यह बदलाव रबी फसलों की बुआई के लिए भी फायदेमंद साबित होगा, क्योंकि मिट्टी में नमी बनी रहेगी।
गर्मी से राहत मिलने के साथ ही त्योहारों का मौसम और भी खुशनुमा हो गया है। सुबह-शाम की ठंडी हवाएं और दिन के समय हल्की धूप लोगों को राहत दे रही है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक राज्य के अधिकांश इलाकों में मौसम के शुष्क लेकिन सुहावने बने रहने की संभावना जताई है। कुल मिलाकर, मानसून की विदाई के बाद भी मध्यप्रदेश में मौसम ने लोगों को एक सुकूनभरा और ताजगी से भरा अक्टूबर दिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।