Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
ban on poppy seed imports from Turkey-China has resulted in prices reaching Rs 210,000 per quintal in Neemuch
{"_id":"690deece438475f125038d53","slug":"the-ban-on-poppy-seed-imports-from-turkey-and-china-has-resulted-in-prices-reaching-rs-210000-per-quintal-in-neemuch-neemuch-news-c-1-1-noi1436-3602130-2025-11-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"Neemuch News: टर्की और चीन से पोस्तादाना आयात पर प्रतिबंध का असर, नीमच में 2.10 लाख प्रतिक्विंटल पहुंचा भाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Neemuch News: टर्की और चीन से पोस्तादाना आयात पर प्रतिबंध का असर, नीमच में 2.10 लाख प्रतिक्विंटल पहुंचा भाव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नीमच Published by: नीमच ब्यूरो Updated Fri, 07 Nov 2025 08:41 PM IST
Link Copied
मध्य प्रदेश के नीमच कृषि उपज मंडी में पोस्तादाना (खसखस) के भाव ने आसमान छू लिया है। रिकॉर्ड तोड़ तेजी शुक्रवार को दर्ज की गई। पोस्तादाना के भाव दो लाख 10 हजार रुपए प्रतिक्विंटल तक पहुंच गया। इस तेजी के पीछे टर्की और चीन से भारत पहुंचने वाले पोस्ते पर प्रतिबंध को देखा जा रहा है। आगामी दिनों में 2.5 लाख रुपए प्रतिक्विंटल तक भाव पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। वर्ष 2020 के बाद भाव ने दो लाख का आंकड़ा पार किया है।
नीमच कृषि उपज मंडी पूरे देश में औषधीय फसलों की खरीदी-बिक्री को लेकर भी प्रसिद्ध है। पिछले शुक्रवार को पोस्तादाना का भाव एक लाख 50 हजार रुपए के आसपास था। धीरे-धीरे पोस्तादाना के भाव तेज होते गए और एक सप्ताह में 50 हजार से अधिक भाव अधिक हो गया। शुक्रवार को पोस्ता की सर्वोच्च बोली 2 लाख 10 हजार लगी। बोली सुनकर किसानों के चेहरे खिल उठे और किसानों ने उच्चतम बोली लगाने वाले व्यापारी दीपक अग्रवाल का स्वागत भी किया।
केंद्र सरकार की सख्ती का असर, भाव में आई तेजी
केंद्र सरकार ने टर्की व चीन से पोस्तादाना का आयात करना बंद कर दिया है। वहीं दो नंबर में भी बाहरी देशों का पोस्तादाना देश में नहीं पहुंच रहा है। बाहरी देशों से पोस्ता आने के बाद देशी पोस्तादाना के भाव शिथिल हो जाते हैं। टर्की व चीन से भारी मात्रा में देश में पोस्ता पिछले साल आया था, लेकिन केंद्र सरकार ने बाहरी पोस्ता पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसे में सीधा फायदा किसानों को पहुंच रहा है।
प्रतिदिन 300 बोरी आवक, 25 फीसदी उपज बची
इन दिनों नीमच कृषि उपज मंडी में करीब 300 बोरी पोस्तादाना की आवक हो रही है। लगभग 75 फीसदी उपज किसान बेच चुके हैं। 25 फीसदी बची हुई है। नीमच मंडी में मध्यप्रदेश के अलावा राजस्थान से भी किसान उपज बेचने के लिए पहुंच रहे हैं।
कोरोनाकाल के बाद आई तेजी
संतोष ट्रेडर्स के दीपक अग्रवाल ने बताया कि कोरोना काल वर्ष 2020 में पोस्तादाना के भाव में तेजी आई थी, इसेक बाद अब 2025 में आई है। चीन व टर्की के पोस्ता पर पाबंदी होने के कारण देश के पोस्तादाना के भाव में उछाल आया है। यह तेजी ढाई लाख रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच सकती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।