Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Sirmour News
›
Sirmour Three-day district level Ekadashi fair begins in Devthi Majhgawan, inaugurated by Minister Vikramaditya Singh
{"_id":"690dbbd5fa18b1de2e0c6cec","slug":"video-sirmour-three-day-district-level-ekadashi-fair-begins-in-devthi-majhgawan-inaugurated-by-minister-vikramaditya-singh-2025-11-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirmour: देवठी मझगांव में तीन दिवसीय जिला स्तरीय एकादशी मेला शुरू, मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने किया शुभारंभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour: देवठी मझगांव में तीन दिवसीय जिला स्तरीय एकादशी मेला शुरू, मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने किया शुभारंभ
राजगढ़ उपमंडल के देवठी मझगांव में तीन दिवसीय जिला स्तरीय एकादशी मेला वीरवार से शुरु हो गया। मेले का विधिवत शुभारंभ लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए किया। क्षेत्र वासियों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया तथा उन्हे सिरमौरी परिधान लोईया, शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान पद्मश्री विद्यानंद सरैक द्वारा लिखित अभिनंदन पत्र भी भेंट किया गया। देवठी मंझगांव के पांच गांवों परगना की आस्था और परम्परा का प्रतीक रूद्र महाराज एकादशी मेला रूद्र महाराज मेला समिति, देवठी-मझगांव की तरफ से आयोजित किया जा रहा है। मेले के मुख्य आकर्षण के रूप में “सूरमई सांस्कृतिक संध्या” का आयोजन किया जाएगा, इसमें देवठी-मझगाँव के युवाओं द्वारा सर्वोदय सांस्कृतिक दल के बैनर तले 'किरयाला' का रंगारंग मंचन करेंगे। विक्रमादित्य ने उपस्थित जनसभा को एकादशी मेला की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के अधिकांश मेले व त्योहार पौराणिक परम्पराओं पर आधारित है तथा यह मेला भी इसी समृद्ध संस्कृति एवं आस्था के साथ आयोजित होता रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान के भागदौड़ भरे जीवन शैली में मेले और त्योहार हमारी युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति और अपनी मिट्टी से जोड़े रखने में अत्यंत कारगर है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर आयोजित होने वाले इस प्रकार के मेलों में होने वाली खेलकूद प्रतियोगिताओं में ग्रामीण क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि फट्टी -पटेल कालेज पूर्व मुख्य मन्त्री वीरभद्र सिंह की देन है। उन्होंने निर्माण कार्य में देरी पर संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि वह निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि 14 किलोमीटर धामला-धनच चोखडीया सड़क मार्ग, 8 किलोमीटर टालीभूज्जल सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा लिंक रोड ठारू का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिसे शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष में केंद्र सरकार को स्वीकृति के लिए मात्र चार सड़के भेजी गई हैं। इसमें सबसे बड़ी प्राथमिकता पर छैला- यशवंत नगर सड़क है जिसकी लगभग 70 से 80 करोड रुपये की डीपीआर केंद्र सरकार को भेजी गई है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के 100 कार्यालयों को ई आफिस द्वारा संचालित कर लिया गया है। यह डिजिटल परिवर्तन विभाग को अधिक पारदर्शी, कुशल और जवाबदेह बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। कार्यक्रम के दौरान लोक निर्माण मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया तथा उन्होंने देवदार वृक्ष का पौधरोपण भी किया। क्षेत्र वासियो ने अपनी समस्याएं व मांगे भी लोक निर्माण मंत्री के समक्ष रखी। इस अवसर पर पूर्व विधान सभा अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर, कांग्रेस नेत्री दयाल प्यारी ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम राजगढ़ राज कुमार, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण अरविंद शर्मा, जिला परिषद सदस्य विनय भगनाल, पद्मश्री विद्यानंद सरैक समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।