{"_id":"690db5a57987380a990c912e","slug":"video-hamirpur-religious-and-cultural-fair-to-be-held-at-shiv-dham-gulela-2025-11-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"हमीरपुर: शिव धाम गुलेला में होगा धार्मिक और सांस्कृतिक मेला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हमीरपुर: शिव धाम गुलेला में होगा धार्मिक और सांस्कृतिक मेला
प्रदेश के प्रसिद्ध शिव धाम गुलेला में आठ से 10 नवंबर तक तीन दिवसीय धार्मिक एवं सांस्कृतिक मेले का आयोजन किया जाएगा। शिव धाम सेवा समिति के तत्वाधान में यह मेला आयोजित किया जाएगा। मेले में प्रदेश के प्रसिद्ध लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे व शिव महिमा का गुणगान किया जाएगा। मेले के शुभारंभ पर वास्तुकार धीरज कौशल मुख्य अतिथि होंगे। इस दिन लोक गायक अमन डोगरा प्रस्तुति देंगे। नौ नवंबर को सोनी गिल शिव काली की स्तुति का व्याख्यान करेंगे। इस दिन पंचायत प्रधान ज्योति देवी मुख्यातिथि होंगी। 10 नवंबर को विधायक आशीष शर्मा मुख्य अतिथि होंगे। इस दिन ईशांत भारद्वाज शिव विवाह का प्रसंग सुनाएंगे। इसके अतिरिक्त शिव धाम सेवा समिति की ओर से भव्य लेजर शो का भी आयोजन किया जाएगा जिसका संचालन शिव धाम समिति गुलेला की ओर से किया जाएगा। इस दौरान क्षेत्र के बच्चों एवं क्षेत्र की जनता के लिए समिति की ओर से एक मेले का भी आयोजन किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।