Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Now the world will be able to see Krishna the result of the collector's efforts
{"_id":"63c794f82b8795504d2e26bb","slug":"now-the-world-will-be-able-to-see-krishna-the-result-of-the-collector-s-efforts-2023-01-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"अब कृष्णा देख सकेगा दुनिया: कलेक्टर के प्रयासों का परिणाम, जबलपुर से आई डॉक्टरों की टीम ने शुरू किया इलाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अब कृष्णा देख सकेगा दुनिया: कलेक्टर के प्रयासों का परिणाम, जबलपुर से आई डॉक्टरों की टीम ने शुरू किया इलाज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कटनी Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Wed, 18 Jan 2023 02:16 PM IST
इस मनमोहक भजन को सुना रहा ये नन्हा गायक, आंखों से देख नहीं सकता.. बचपन से ही दिव्यांग कृष्णा के इलाज के लिए माता पिता ने काफी जतन किए पर उन्हें निराशा ही हाथ लगी, लेकिन अब कटनी जिला कलेक्टर अवि प्रसाद के प्रयासों के बाद कृष्णा भी ये खूबसूरत दुनिया देख सकेगा। जबलपुर से आई चिकित्सकों की टीम ने कृष्णा की आंखों का इलाज शुरू कर दिया है।
कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद और बाल गायक कृष्णा का कुछ दिन पूर्व एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कृष्णा के ढोलक की थाप पर गाना सुनते कलेक्टर अवि प्रसाद नजर आए थे। कृष्णा का लोकगीत दही खा लो मटकिया नै फोड़ो... नै फोड़ो..….दही खा लो कान्हा लोकगीत को सुनकर कलेक्टर कृष्णा से काफी प्रभावित हुए थे। इस दौरान कृष्णा की मां आशा चौधरी ने बेटे की आंखों के इलाज में मदद की गुहार लगाई थी, तो वहीं, बेटे कृष्णा ने लोकगीत गायन के लिए हारमोनियम की मांग की थी, जिस पर कलेक्टर अवि प्रसाद ने कृष्णा के बेहतर उपचार के लिए जबलपुर के नेत्र चिकित्सकों की टीम बुलवाई।
14 वर्षीय कृष्णा जन्म से ही दिव्यांग है, जिसके इलाज के लिए परिवार कटनी, जबलपुर, चित्रकूट से लेकर रोहतक तक इलाज के लिए जा चुका है, लेकिन सभी जगहों से उन्हें सिर्फ निराशा हाथ लगी। लेकिन कलेक्टर अवि प्रसाद की पहल से कृष्णा के इलाज के लिए जबलपुर से आई विशेषज्ञों की टीम ने जांच कर बताया की उसके नेत्रों की रोशनी आ सकती है। डॉक्टरों की बात सुनकर परिवार में सब बहुत खुश हैं। परिजनों ने कलेक्टर अवि प्रसाद का आभार जताया है।
कृष्णा ने सुनाया था कलेक्टर को भजन
2 दिसंबर को कलेक्टर अवि प्रसाद बहोरीबंद तहसील के दौरे पर निकले थे, वहीं एक छोटे से गांव तिंगवा में कंकाली देवी का एक प्राचीन मंदिर है। जहां कलेक्टर अवि प्रसाद की दिव्यांग कृष्णा चौधरी से मुलाकात हुई थी, जहां मौजूद लोगों ने 14 वर्षीय कृष्णा चौधरी के गायन की तारीफ की, जिसके बाद कलेक्टर साहब ने भी कृष्णा का लोकगीत सुना था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
कलेक्टर ने कृष्णा को भेंट किया हारमोनियम
कलेक्टर से मुलाकात के दौरान कृष्णा ने हारमोनियम और मां आशा ने बेटे के इलाज की मांग की थी और जिला प्रशासन से गुहार लगाई थी, जिस पर कलेक्टर ने जबलपुर की नेत्र चिकित्सा पर काम करने वाली एक संस्था से कृष्णा के जांच की बात की थी। कलेक्टर की पहल पर जबलपुर की नेत्र विशेषज्ञों की टीम ने कलेक्ट्रेट परिसर में कृष्णा की आंखों की जांचकर उन्हें भरोसा जताया है कि कृष्णा की आंखों के ऑपरेशन के बाद रोशनी आ सकती है, जिसके लिए उसे गुरुवार को जबलपुर ले जाया जाएगा। वहीं, कलेक्टर ने कृष्णा को लोकगीत के लिए एक हारमोनियम भी भेंट किया, जिसे पाकर कृष्णा बेहद खुश नजर है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।