Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Rajgarh principal herself got into trouble for not complaining about school peon know what is whole matter
{"_id":"677e74517df39eddf70cd9f2","slug":"in-rajgarh-the-principal-herself-got-punished-for-not-complaining-about-the-school-peon-know-what-is-the-whole-matter-rajgarh-news-c-1-1-noi1226-2499325-2025-01-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rajgarh News: स्कूल चपरासी की शिकायत न करने के चक्कर में खुद नप गई प्रिंसिपल, जानिए क्या है पूरा मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajgarh News: स्कूल चपरासी की शिकायत न करने के चक्कर में खुद नप गई प्रिंसिपल, जानिए क्या है पूरा मामला
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, राजगढ़ Published by: राजगढ़ ब्यूरो Updated Wed, 08 Jan 2025 06:30 PM IST
Link Copied
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक दस वर्षीय छात्रा के साथ निजी स्कूल में छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। पीड़िता और परिजनों की शिकायत पर आरोपी चपरासी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के मुताबिक पुलिस और बाल किशोर न्यायालय को सूचना न देने वाली स्कूल प्रिंसिपल के विरुद्ध भी पॉस्को एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
दरअसल, यह पूरा मामला राजगढ़ जिले के माचलपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी विद्यालय का है। जहां पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक बालिका से वहां कार्यरत चपरासी के द्वारा अश्लील हरकत की गई, जिसके बारे में बालिका ने पहले अपने परिजनों को बताया और उसके परिजन उसे स्कूल लेकर पहुंचे। जहां स्कूल प्रबंधन के द्वारा भी कोई जानकारी नहीं दी गई, जिसके पश्चात परिजन पीड़िता को थाने लेकर पहुंचे। जहां आरोपी के विरुद्ध बालिका से छेड़छाड़ करने के मामले में विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
पीड़ित बालिका और उसकी मां के मुताबिक, पेपर छूट जाने के कारण उनकी बालिका छह जनवरी को स्कूल गई थी। जहां मौजूद चपरासी ने बालिका से कहा कि उसे प्रिंसिपल मैडम बुला रही है और उसके साथ स्कूल में चपरासी के द्वारा अश्लील हरकत की गई। बालिका की मां का आरोप है कि इस घटना के बारे में न तो स्कूल प्रबंधन ने उन्हें बताया और न ही वहां से कोई कॉल आया। यहां तक कि सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध नहीं कराए गए और ये कहकर टाल दिया गया कि कैमरे बंद है। हम सीसीटीवी फुटेज के लिए मशीन ही स्कूल से उठाकर घर ले आए और थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।
मामले में माचलपुर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह मवाई ने बताया कि छह जनवरी को एक निजी स्कूल के चपरासी के द्वारा की गई एक 5वीं कक्षा की बालिका से छेड़छाड़ के मामले में मुख्य आरोपी रामविलास बैरागी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, विवेचना के दौरान स्कूल प्रिंसिपल प्रमिला शर्मा के विरुद्ध भी पॉस्को एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। क्योंकि उनके द्वारा उक्त कृत्य की सूचना न तो पुलिस को दी गई और न ही बाल किशोर न्यायालय को अवगत कराया गया। सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार, स्कूल प्रिंसिपल पर यह कार्रवाई की गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।