Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Makar sankranti PM Modi and Pushpa's craze on kites in Rajgarh, there is no fire but flowers
{"_id":"6783c4a1c4a734531e08691f","slug":"pm-modi-and-pushpas-craze-on-kites-in-rajgarh-there-is-no-fire-but-flowers-rajgarh-news-c-1-1-noi1226-2513178-2025-01-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rajgarh News: राजगढ़ में पतंगों पर भी पीएम मोदी और पुष्पा का क्रेज, फ्लॉवर नहीं फायर है मैं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajgarh News: राजगढ़ में पतंगों पर भी पीएम मोदी और पुष्पा का क्रेज, फ्लॉवर नहीं फायर है मैं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजगढ़ Published by: राजगढ़ ब्यूरो Updated Sun, 12 Jan 2025 07:49 PM IST
मध्यप्रदेश के राजगढ़ शहर में इन दिनों पतंग के बाजार गुलज़ार है, क्योंकि वक्त है आने वाले त्यौहार मकर संक्रांति का। इसमें युवा, बुजुर्ग और बच्चे सभी पतंगबाजी करते हुए नज़र आते हैं। ऐसे में अलग-अलग डिजाइन की पतंगे भी बाज़ार में हैं। वहीं कागज के साथ साथ पन्नी की पतंगों पर बनी अलग-अलग किरदार की पतंग ज्यादा पसंद की जा रही हैं।
दरअसल शहर के मुख्य बाजार में लगने वाली इन पतंगों की दुकानों में जहां अलग-अलग डिजाइन की पतंग हैं, वहीं कुछ पतंगों पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तस्वीर नजर आ रही है और उस पर चंद्रयान बना हुआ है। इसके अतिरिक्त पीएम मोदी द्वारा शुरू किए गए आजादी का अमृत महोत्सव लिखी हुई पतंग भी सुर्खियां बटोर रही हैं, वहीं राजनीतिक चेहरे के साथ-साथ हाल ही में रिलीज हुई अल्लु अर्जुन की पुष्पा भी पतंगों के मामले में पीछे नहीं है। ऐसी ही एक डिजाइन पुष्पा की भी पतंगों में नज़र आ रही है,जिसमें फिल्म का चर्चित डायलॉग फ्लॉवर नहीं फायर है मैं लिखा हुआ है।
शहर के मुख्य बाजार में पतंगों की दुकान सजाकर बैठने वाले दुकानदाकर साबिर कहते हैं कि हम पिछले कई वर्षों से पतंग के इस सीजन में अपनी दुकान लगाकर बैठते हैं। यहां मकर संक्रांति पर गिल्ली-डंडे से ज्यादा पतंग का क्रेज रहता है और बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी पतंगे खरीदकर ले जाते हैं। हाल ही में देश के पीएम मोदी की तस्वीर और पुष्पा फिल्म के डायलॉग वाली पतंगों की ज्यादा डिमांड है।
गौरतलब है कि एक और जहां पतंग बाजार में बिक रही हैं वहीं चाइनीज मांझे पर लगाई गई पाबंदी को लेकर भी स्थानीय पुलिस बाजार में लगने वाली दुकानों की सर्चिंग करते हुए वहां रखे हुए चाइनीज मांझे को जब्त कर रही है। कोतवाली थाने के प्रधान आरक्षक दिनेश गुर्जर ने फोन पर बताया कि बाजार में लगने वाली इन सभी दुकानों की हमने सर्चिंग की है। यहां हमे बैन किया हुआ चाइनीज मांझा नहीं मिला है, लेकिन हमारी लगातार सर्चिंग जारी रहेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।