Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Rewa SGMH: A massive fire broke out in this hospital in Rewa, causing panic..Watch the full news in detail MP
{"_id":"693fdd9e428f4497c703fb36","slug":"rewa-sgmh-a-massive-fire-broke-out-in-this-hospital-in-rewa-causing-panic-watch-the-full-news-in-detail-mp-2025-12-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rewa SGMH: रीवा के इस अस्पताल में लगी भीषण आग, मच गया हड़कंप.. देखिए पूरी खबर डिटेल में | MP News","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewa SGMH: रीवा के इस अस्पताल में लगी भीषण आग, मच गया हड़कंप.. देखिए पूरी खबर डिटेल में | MP News
Video Published by: ज्योति चौरसिया Updated Mon, 15 Dec 2025 03:36 PM IST
Link Copied
रीवा के संजय गांधी अस्पताल (SGMH), रीवा के गायनी ऑपरेशन थिएटर में रविवार दोपहर लगभग 1:00 बजे भीषण आग लगने से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। इस भीषण आग के चलते अस्पताल प्रशासन और कर्मियों में हड़कंप मच गया। आसपास के वार्डों को एहतियातन खाली कराया गया, ताकि किसी भी प्रकार की आपदा से निपटा जा सके। फिलहाल किसी के हताहत होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन आग का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। जैसे ही आग की सूचना मिली, दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने की पूरी कोशिश की। अस्पताल प्रशासन, पुलिस और दमकल अधिकारी मिलकर स्थितियों पर कड़ी नजर बनाए रखी और आग फैलने के खतरे को नियंत्रित करने में जुटे रहे। मरीजों, उनके परिजनों और अस्पताल कर्मियों को सुरक्षित स्थानों पर फौरन शिफ्ट कराया गया, ताकि किसी प्रकार का जान-माल का नुकसान न हो। हालांकि आग का कारण अभी पता नहीं चल पाया है और इसकी जांच जारी है। वहीं प्रारंभिक जानकारी यह है कि यह घटना कहीं से अचानक भड़कने वाली आग का रूप ले ले सकती है। अस्पताल की मुख्य बिल्डिंग के एक हिस्से में आग फैलने के बाद, अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई, लेकिन समय पर उठाए गए कदमों के कारण बड़ा नुकसान टल गया। संजय गांधी अस्पताल रीवा विंध्यांचल क्षेत्र का एक प्रमुख स्वास्थ्य केंद्र है, जहां नियमित रूप से कई गंभीर मरीजों का इलाज होता है। पिछले कुछ समय में अस्पताल में इलाज और प्रबंधन से जुड़े कई विवाद भी सामने आ चुके हैं, जिसमें इलाज में लापरवाही जैसे गंभीर आरोप भी लगे हैं। उदाहरण के लिए, अस्पताल में इलाज के दौरान क्षणिक लापरवाही के कारण 11 माह के मासूम की मौत का मामला भी कल ही सुर्खियों में रहा, जिससे अस्पताल की सेवाओं और सुरक्षा तंत्र पर सवाल उठे हैं। आग की घटना से अस्पताल की व्यवस्थाओं, फायर सेफ्टी उपायों और आपात स्थितियों से निपटने की तैयारियों पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम आग लगने के कारणों के विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार कर रही है। अधिकारियों का दावा है कि किसी भी जान-माल के नुकसान को रोकने के लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं, और जल्द ही स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।