श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के अग्रणी संत, प्रखर वक्ता एवं पूर्व सांसद डॉ. रामविलास वेदांती महाराज का सोमवार को रीवा में निधन हो गया। उनके निधन की खबर से रामभक्तों, संत समाज, विश्व हिंदू परिषद से जुड़े कार्यकर्ताओं और सनातन संस्कृति के अनुयायियों में गहरा शोक व्याप्त है। अयोध्या से लेकर देशभर के धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया है। वेदांती महाराज का मंगलवार को अयोध्या में अंतिम संस्कार किया जाएगा। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, मप्र के सीएम डॉ. मोहन यादव समेत अनेक नेताओं ने वेदांती महाराज के निधन पर दुख जताया है।
67 वर्षीय पूर्व सांसद डॉ. रामविलास दास वेदांती ने रीवा में सोमवार दोपहर 12.20 बजे अंतिम सांस ली। रीवा में उनकी रामकथा चल रही थी। इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। पिछले दो दिनों से वे रीवा के सरकारी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती थे। सोमवार सुबह तबीयत ज्यादा बिगड़ गई तो उन्हें एयरलिफ्ट करके भोपाल एम्स ले जाने की तैयारी थी, लेकिन मौसम खराब होने और विजिबिलिटी कम रहने के कारण एयरलिफ्ट संभव नहीं हो सका।
ये भी पढ़ें- सीएम ने दिल्ली में अमित शाह से की मुलाकात, सरकार के दो साल के कामकाज का दिया ब्योरा
सरयू में दी जाएगी जल समाधि
निधन के पश्चात उनका पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम रीवा जिले के गुढ़वा ले जाया गया। वहां श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद पार्थिव देह को अयोध्या ले जाया जाएगा। दिवंगत वेदांती के उत्तराधिकारी महंत राघवेश दास वेदांती ने बताया कि महाराज जी की अंतिम यात्रा अयोध्या के हिंदू धाम से मंगलवार सुबह निकलेगी और राम मंदिर तक जाएगी। सरयू तट पर सुबह 10 बजे उन्हें जल समाधि दी जाए। अंतिम दर्शन के लिए देशभर से संत आएंगे।
मंदिर आंदोलन में अहम योगदान
वेदांती का राम मंदिर आंदोलन में अहम योगदान रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ के गुरु अवैद्यनाथ स्वामी परमहंस के साथ-साथ रामविलास दास वेदांती 90 के दशक में मंदिर आंदोलन के अग्रणी थे। वह 1996 व 1998 में दो बार सांसद भी रहे हैं। डॉ. वेदांती का जन्म रीवा के गुढ़वा गांव में 7 अक्टूबर 1958 को हुआ था। जब वे 12 साल के थे, तब अयोध्या आ गए थे। उनका पूरा जीवन यहीं पर बीता। वे यूपी के प्रतापगढ़ और जौनपुर की मछलीशहर सीट से दो बार भाजपा के सांसद भी रहे। डॉ. रामविलास वेदांती बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में आरोपी थे। 2020 में सीबीआई की विशेष अदालत ने उन्हें बरी कर दिया था। अदालत ने कहा था- विध्वंस के पीछे कोई साजिश नहीं थी।
सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि
डॉ.वेदांती के निधन पर सीएम योगी ने श्रद्धांजलि दी है। एक्स पर उन्होंने लिखा- श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रमुख स्तंभ, पूर्व सांसद एवं श्री अयोध्या धाम स्थित वशिष्ठ आश्रम के पूज्य संत डॉ. रामविलास वेदांती जी महाराज का गोलोकगमन आध्यात्मिक जगत और सनातन संस्कृति के लिए अपूरणीय क्षति है।

रामविलास वेदांती से मिलने पहुंचे थे डिप्टी सीएम शुक्ल
रामविलास वेदांती का हुआ निधन