Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
MP News Apple plum is being produced from raspberries in Sagar young farmer became millionaire by innovating
{"_id":"677caf038cff25cf6b0db73c","slug":"apple-plum-production-from-strawberries-young-farmer-becomes-millionaire-through-innovation-sagar-news-c-1-1-noi1338-2495214-2025-01-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"MP News: असफल होने के बाद भी नहीं हारी हिम्मत, जंगली झरबेरी के पेड़ पर उगा दिया एप्पल बेर, लखपति बना किसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: असफल होने के बाद भी नहीं हारी हिम्मत, जंगली झरबेरी के पेड़ पर उगा दिया एप्पल बेर, लखपति बना किसान
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, सागर Published by: सागर ब्यूरो Updated Wed, 08 Jan 2025 03:41 PM IST
Link Copied
सागर जिले की मालथौन तहसील के ग्राम रजवांस में एक युवा किसान द्वारा झरबेरी के पौधों में ग्राफ्टिंग कर एप्पल बेर के नए पौधे तैयार किए गए हैं। कृषि तथा उद्यानिकी क्षेत्र में नवाचार करने वाले किसान ने छोटे से गांव में नया मॉडल पेश किया है। यह परंपरागत खेती से हटकर है और खरपतवार समझे जाने वाले झरबेरियों के झाड़ अब एप्पल बेरों से लदे हैं, जो किसान को मुनाफे का सौदा बन रहे हैं।
बुंदेलखंड अंचल में किसानों के खेतों की मेड पर झरबेरी या देशी बेर के झाड़ बहुतायत उग जाते हैं, जिन्हें किसान प्रतिवर्ष काट-छांट देते हैं। इन झाड़ों से बेर के फल तो पैदा होते हैं। लेकिन यह छोटे और गुणवत्ता विहीन रहते हैं। अमूनन किसान झरबेरी के इन झाड़ों को खरपतवार मानते हैं। लेकिन इस युवा किसान द्वारा खेतों के किनारे उगने वाली झरबेरी में बडिंग कर एप्पल बेर का पौधा बना दिया, जिनसे अब बंपर उत्पादन हो रहा है।
एप्पल बेर का वजन 100 से 120 ग्राम तक आ रहा है। किसान अंकित जैन ने बताया कि उन्होंने चार साल पहले भी ऐसा प्रयोग किया था। लेकिन वो असफल हो गए थे। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अब खेतों के किनारे मेड पर उगने वाली झाड़ी जिसे झरबेरी कहते हैं, उनमें ग्राफ्टिंग कर एप्पल बेर की नई फसल तैयार कर ली है। जो कि छह महीने में पककर तैयार हो जाती है और उससे फल मिलने शुरू हो जाते हैं, जो कि बहुत ही लाभ का धंधा है।
वहीं, इस युवा किसान द्वारा किए इस नवाचार की सराहना कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह बड़ी सरल प्रक्रिया है और अगर ऐसा जिले के सभी किसान करने लगे तो सागर एप्पल बेर निर्यात का केंद्र बन सकता है। वहीं, इस युवा किसान द्वारा किए गए कार्यों से अन्य किसान भी प्रभावित है तथा वह भी ऐसा नवाचार करना चाहते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।