बुंदेलखंड अंचल में बारिश का दौर जारी है कही भारी तो कही मध्यम बारिश हो रही है। सागर जिले में भी कुछ तहसीलों में लगातार हो रही बारिश अब मुसीबत का सबब बनने लगी है। जिले की गढ़ाकोटा तहसील अंतर्गत ग्राम मडिया अग्रसेन में बारिश का प्रकोप देखने को मिला है। मडिया अग्रसेन में स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के पास से बहने वाला नाला भारी बारिश के चलते उफान पर आ गया।
नाले का सारा पानी स्कूल के आसपास भर जाने से विद्यालय प्रांगण टापू में तब्दील हो गया। करीब 43 बच्चे और स्कूल में पढ़ाने वाले 6 शिक्षक विद्यालय के अंदर फंस कर रह गए। सूचना मिलते ही ग्राम मडिया सरपंच प्रीतम सिंह लोधी ने तत्काल ही इसकी सूचना प्रशासन को दी सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अमले और SDRF की टीम ने स्कूल पहुंचकर सभी को बोट की सहायता से रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता हासिल की।
दरअसल सागर जिले में दो तीन दिन से झमाझम तेज बारिश के चलते नदी नाले इस समय उफान पर आ गए हैं। बारिश के इस दौर में कही आकाशीय बिजली गिरने की खबर सामने आ रही तो कहीं बाढ़ जैसे हालात पैदा हो रहे हैं। खास कर नदी नालों के किनारे बसे गांवों में इन दिनों हालात खराब हो जाते हैं। नदी तथा बरसाती नालों में उफान के चलते लोगों को आवागमन में मुसीबतों का सामना करना पड़ता है और प्रायः ऐसे हालत सामने आते हैं।