Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Kaithal News
›
Haryana Women Commission Chairperson Renu Bhatia inspected the One Stop Centre in Kaithal, girls have faith in justice
{"_id":"686ce1d107ccb1f49c07c2a9","slug":"video-haryana-women-commission-chairperson-renu-bhatia-inspected-the-one-stop-centre-in-kaithal-girls-have-faith-in-justice-2025-07-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"कैथल में हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने किया वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण, युवतियों को न्याय का भरोसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कैथल में हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने किया वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण, युवतियों को न्याय का भरोसा
हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने मंगलवार को कैथल के जिला जेल के पास स्थित वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सेंटर में रह रही युवतियों और महिलाओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। भाटिया ने कहा कि वन स्टॉप सेंटर महिलाओं को तत्काल आश्रय, कानूनी और चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए बनाए गए हैं, और वे यह सुनिश्चित करेंगी कि सभी पीड़िताओं को न्याय मिले।
रेनू भाटिया ने बताया कि उन्होंने सेंटर में रह रही युवतियों से उनकी परेशानियों और मामलों के बारे में विस्तार से बातचीत की। उन्होंने कहा कि हमने युवतियों के मामलों को समझा है और हर मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी ताकि उन्हें जल्द से जल्द न्याय मिल सके।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सेंटर की व्यवस्थाओं, जैसे ऑनलाइन शिकायत प्रणाली और शिकायत रजिस्टर, की भी जांच की।सीवन में दलित महिला मारपीट और दुष्कर्म मामले में सख्तीचेयरपर्सन ने कैथल के सीवन में एक दलित महिला के साथ मारपीट के मामले में पुलिस से जानकारी ली और इस मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
साथ ही, एक युवती से दुष्कर्म के आरोपी नसीब की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को सख्त आदेश जारी किए। भाटिया ने कहा कि महिला आयोग इस तरह के जघन्य अपराधों को बर्दाश्त नहीं करेगा, और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।