Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Satna News: A young man was attacked with a sharp weapon late at night on Rewa Road.
{"_id":"695f23999fad99553500586e","slug":"a-young-man-was-attacked-with-a-sharp-weapon-late-at-night-in-satna-and-masked-men-fled-after-firing-in-the-air-satna-news-c-1-1-noi1431-3819043-2026-01-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"Satna News: रीवा रोड पर देर रात युवक पर धारदार हथियार से हमला, हवाई फायरिंग करते हुए नकाबपोश फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Satna News: रीवा रोड पर देर रात युवक पर धारदार हथियार से हमला, हवाई फायरिंग करते हुए नकाबपोश फरार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सतना Published by: सतना ब्यूरो Updated Thu, 08 Jan 2026 01:59 PM IST
Link Copied
एक बार फिर शहर की कानून व्यवस्था को बदमाशों ने चुनौती दी। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रीवा रोड पर छह नकाबपोश बदमाशों ने एक युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावरों ने हवाई फायरिंग की और मौके से फरार हो गए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रीवा रोड पर मौजूद युवक को हमलावरों ने अचानक घेर लिया और बिना किसी चेतावनी के धारदार हथियार से उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले के दौरान युवक सड़क पर गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक आरोपी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो चुके थे।
घायल युवक की पहचान
घायल युवक की पहचान अनिकेत गौतम के रूप में हुई है, जो मुख्तियार गंज क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल अनिकेत को मौके पर मौजूद स्थानीय नागरिकों ने तत्परता दिखाते हुए जिला चिकित्सालय सतना पहुंचाया, जहां डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है।
वारदात से क्षेत्र में फैली दहशत
जिले में देर रात हुई इस वारदात और फायरिंग की आवाज से पूरे इलाके में भय का माहौल बन गया कुछ देर के लिए सड़क पर आवाजाही भी थम गई। लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से शहर में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ रही है। अब लोगों में दहशत का माहौल बन चुका है।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस और सीएसपी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। घायल के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस प्रारंभिक जांच में रंजिश या आपसी विवाद के पहलू को भी ध्यान में रखकर मामले की पड़ताल कर रही है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही घटना के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।