टीकमगढ़ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मातोली गांव में क्रिकेट खेलने के दौरान हुए मामूली विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। रविवार सुबह करीब 8 बजे हुए इस विवाद में एक युवक की बल्ले से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है, हालांकि दोनों आरोपी घटना के बाद से फरार बताए जा रहे हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मातोली गांव में कुछ युवक सुबह क्रिकेट खेल रहे थे। इसी दौरान खेल को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर विकास अहिरवार और अजय अहिरवार ने मिलकर वालादीन नामक युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि दोनों ने वालादीन के सिर पर क्रिकेट के बल्ले से लगातार वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के तुरंत बाद परिजन और ग्रामीण घायल वालादीन को टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। हालांकि, झांसी ले जाते समय रास्ते में ही वालादीन ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजन शव को लेकर वापस टीकमगढ़ जिला अस्पताल पहुंचे, जहां माहौल गमगीन हो गया।
ये भी पढ़ें- MP News: पूर्व विधायक प्रजापति का कथावाचकों पर विवादित बयान, बोले- जूतों की माला पहनाकर निर्वस्त्र घुमाया जाए
सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने वालादीन के सिर पर बल्ले से हमला किया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने दोनों आरोपियों विकास अहिरवार और अजय अहिरवार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, हालांकि पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।