{"_id":"696ca186ecffd1483005032a","slug":"video-anurag-thakur-said-that-wherever-lord-shri-rams-name-is-mentioned-congress-comes-out-in-protest-2026-01-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"अनुराग ठाकुर बोले- जहां-जहां भगवान श्रीराम का नाम आता है, कांग्रेस वहां विरोध पर उतर आती है","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अनुराग ठाकुर बोले- जहां-जहां भगवान श्रीराम का नाम आता है, कांग्रेस वहां विरोध पर उतर आती है
पूर्व केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री एवं हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राम सेतु हो, राम मंदिर हो या फिर ‘जी राम जी’ योजना-जहां-जहां भगवान श्रीराम का नाम आता है, कांग्रेस वहां विरोध पर उतर आती है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस तुष्टिकरण और नकारात्मक राजनीति की राह पर चल रही है, जबकि भाजपा सरकार जनहित में लगातार कार्य कर रही है। चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के टकारला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अनुराग ठाकुर ने जी राम जी योजना की जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना के तहत आम लोगों को अधिक रोजगार के दिन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यदि किसी कारणवश मजदूरी भुगतान में देरी होती है तो लाभार्थियों को अतिरिक्त भुगतान का प्रावधान भी रखा गया है, जिससे आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा। अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल में भी अनेक योजनाओं के नाम बदले गए, लेकिन जब भाजपा सरकार जनकल्याण के उद्देश्य से योजनाओं का नामकरण करती है तो कांग्रेस को आपत्ति होने लगती है। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियां गरीब, किसान, मजदूर और आम नागरिक के कल्याण को समर्पित हैं। इस मौके पर पूर्व विधायक बलवीर चौधरी, जिला भाजपा अध्यक्ष शाम मिन्हास, भाजपा नेता रामपाल, पूर्व भाजयुमो जिला अध्यक्ष दिनेश लट्ठ, पूर्व विधायक बलबीर सिंह, लखबीर सिंह लक्की, ई.आर रामपाल, लोअर चिंतपूर्णी मंडल अध्यक्ष विनय शर्मा, अपर चिंतपूर्णी मंडल अध्यक्ष कृपाल सिंह, महामंत्री कुलदीप सिंह ठाकुर, नवीन धीमन, रजनी मनकोटिया, नीतीश खन्ना, इंदु धीमन, सुनीता धीमन, नीलम कुमारी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।