Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Tikamgarh News: People caught the accused red handed while stealing a tractor from a garage
{"_id":"677ca3c39734ce959709027d","slug":"people-caught-the-accused-red-handed-while-stealing-a-tractor-from-a-garage-tikamgarh-news-c-1-1-noi1349-2495209-2025-01-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"Tikamgarh News: ट्रैक्टर गैराज में चोरी करते युवक को लोगों ने पकड़ा, मारपीट कर पुलिस को सौंपा; साथी हुआ फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tikamgarh News: ट्रैक्टर गैराज में चोरी करते युवक को लोगों ने पकड़ा, मारपीट कर पुलिस को सौंपा; साथी हुआ फरार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, टीकमगढ़ Published by: टीकमगढ़ ब्यूरो Updated Tue, 07 Jan 2025 10:54 AM IST
Link Copied
निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर नगर में एक ट्रैक्टर गैराज में स्थानीय लोगों ने एक युवक को चोरी करते हुए पकड़ लिया, जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार पृथ्वीपुर नगर के टीकमगढ़ रोड पर एक ट्रैक्टर गैराज है, जहां पर चोर चोरी कर रहे थे। स्थानीय लोगों को इसकी भनक लग गई और उन्होंने एक आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। साथ ही उसके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने डायल हंड्रेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस चोर को पकड़कर थाने ले आई।
पुलिस के अनुसार आरोपी चोर पृथ्वीपुर निवासी मनोज जैन की ट्रैक्टर एजेंसी के गैराज में चोरी करने घुसे थे। जिनमें से एक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी जितेंद्र अहिरवार वार्ड नंबर 3 पृथ्वीपुर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से दो सेल्फ ट्रैक्टर बरामद किए गए हैं, जबकि उसका दूसरा साथी कल्लू अहिरवार मौके से फरार हो गया। पुलिस ने चोरी में उपयोग होने वाली टैक्सी को भी बरामद किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है।
इसके पूर्व भी कर चुके हैं चोरी
बताया जा रहा है कि दोनों युवक आदतन अपराधी हैं। इससे पूर्व भी उन्होंने नगर में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के पास से अन्य चोरी की घटनाओं का भी खुलास हो सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।