Hindi News
›
Video
›
Delhi NCR
›
Noida News
›
VIDEO : Noida amar Ujala sanwad charge separately in name of maintenance then why one thousand entry fee for gym
{"_id":"677c043f3cbbcedaf20dbf3b","slug":"video-noida-amar-ujala-sanwad-charge-separately-in-name-of-maintenance-then-why-one-thousand-entry-fee-for-gym","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : नोएडा अमर उजाला संवाद, मेंटेनेंस के नाम पर अलग-अलग चार्ज, फिर जिम के लिए एक हजार फीस क्यों?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : नोएडा अमर उजाला संवाद, मेंटेनेंस के नाम पर अलग-अलग चार्ज, फिर जिम के लिए एक हजार फीस क्यों?
नोएडा ब्यूरो
Updated Mon, 06 Jan 2025 09:56 PM IST
Link Copied
नोएडा के पैरामाउंट फ्लोरविले सोसाइटी में बिल्डर की ओर से मेंटेनेंस चार्ज बढ़ाने की बात की जा रही है लेकिन सुविधाओं के नाम पर किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं हो रही है। हर सुविधा के नाम पर अलग से चार्ज लिया जा रहा है फिर भी क्लब में बना जिम सभी के लिए खुला नहीं है। जिम में किसी को वर्कआउट करना हो तो 1000 रुपये प्रति माह देने पड़ते हैं। क्लब के रेस्टोरेंट में कोई फंक्शन करवाना होता है तो 6000 रुपये में बुकिंग करवानी होती है, जबकि हम मेंटेनेंस देते ही हैं। सोसाइटी का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी काम नहीं करता है। यहां के पानी में टीडीएस बहुत हाई आ रहा है।
सेक्टर 137 स्थित पैरामाउंट फ्लोरविले सोसाइटी में रविवार को अमर उजाला की ओर से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सोसाइटी निवासियों ने समस्याएं बताईं। इसके साथ ही बिल्डर पर कई आरोप भी लगाए। सोसाइटी निवासियों ने बताया कि यहां पर 2015 से लोगों ने रहना शुरू किया था। यहां करीब 1521 फ्लैट और 40 दुकानें हैं। सोसाइटी में अब तक करीब 300 फ्लैट की रजिस्ट्री बाकी है। सोसाइटी में एओए काम नहीं कर रही है और सोसाइटी का संचालन बिल्डर की ओर से ही किया जा रहा है। सोसाइटी निवासियों का आरोप है कि बिल्डर की मनमानियां लोगों को परेशान कर रही हैं।
संवाद के दौरान सोसाइटी निवासियों ने बताया कि बिल्डर की ओर से मेंटेनेंस शुल्क के नाम पर 2.40 रुपये प्रति स्क्वायर फीट प्लस जीएसटी लिया जा रहा है। अब 2.64 प्लस जीएसटी करने की बात की जा रही है। इसके अलावा अन्य चार्ज अलग से लिए जा रहे हैं। इसमें कूड़े का चार्ज, सर्वर चार्ज, लोडिंग चार्ज, क्लब चार्ज और एक साल में आने वाला पानी का चार्ज आदि मिलाकर तीन रुपये से अधिक हो जाता है। अलग-अलग चार्ज लेने के बाद भी लोगों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। एनजीटी के निर्देश के बाद बिल्डर ने पानी का कनेक्शन लिया था लेकिन पानी की गुणवत्ता बहुत ही खराब है। पानी का टीडीएस 2000 के करीब आता है। इससे घर में लगे आरो सिस्टम भी खराब हो रहे हैं। सोसाइटी के स्विमिंग पूल की हालत भी खराब है। आवारा कुत्तों की समस्या बढ़ गई है। डीजल जेनरेटर को पीएनजी में कन्वर्ट करने पर भी पैसा लिया जा चुका है।
सोसाइटी निवासी विजय ने बताया कि जब हम सिंगल पॉइंट कनेक्शन पर थे तब कनेक्शन लोड बढ़ाने के लिए बिल्डर को करीब 22,000 रुपये दिए थे। अब मल्टीपल कनेक्शन हो गया। इसके लिए हमने बिजली विभाग को अलग से 20,000 रुपये दिए हैं। लेकिन बिल्डर ने वह पैसा वापस नहीं किया। इस दौरान मोहित, विजय, सुनील शर्मा, अजय निगम, चंद्रशेखर, उमेश शर्मा, जेसी कपूर, एससी खट्टर, सत्येंद्र कुमार चतुर्वेदी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
सोसाइटी निवासियों से बातचीत
सोसाइटी में बिल्डर की मनमानियों से हम परेशान हो चुके हैं। ऐसे में हम एओए बनाने की तैयारी कर रहे हैं। -अभीष्ट कुसुम गुप्ता
-सोसाइटी में पीआरवी काम नहीं करता है। ऐसे में पानी के पाइप और गीजर फट रहे हैं, क्योंकि इनके पास पीवीआर का स्टाफ नहीं है। -चंद्र शेखर
सोसाइटी में अगर कोई व्यक्ति जिम जॉइन करना चाहे तो क्लब में बने जिम के लिए भी प्रतिमाह 1000 भुगतान करना पड़ता है। -अजय निगम
सोसाइटी के टावरों में लिफ्ट की समस्या बनी रहती है। कोई न कोई लिफ्ट खराब रहती है। आवारा कुत्तों की समस्या बहुत है। -राजेश कुमार यादव
मेंटेनेंस के नाम पर क्लब के लिए अलग से चार्ज लिया जा रहा है तो जिम में जाने के लिए अलग से चार्ज क्यों मांगा जा रहा है। -विष्णु प्रसाद
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।